Rewa News: कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र में विकास के लिए सभी संसाधन एवं अपार संभावनाएं मौजूद हैं। अधिकारी आपसी समन्वय से क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं की सभी बाधाओं को दूर करें। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी दोनों ही आम जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।

Rewa News: रीवा में फिर बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, जमीन अधिग्रहण कार्य पूरा 2025 तक दौड़ने लगेगी ट्रेन

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समन्वित प्रयास से ही विन्ध्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। जिस प्रकार रीवा में बाणसागर बांध की नहरों से आर्थिक विकास एवं समृद्धि का प्रकाश फैला है, उसी प्रकार सतना में बरगी बांध की नहर का पानी आने एवं सिंगरौली एवं सीधी में गोद सागर परियोजना के पूर्ण होने से समृद्धि आएगी। इन परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए सभी बाधाएं दूर करें।

बैठक में विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम ने गोद परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ करने, विधायक निधि से स्वीकृत 15 करोड़ की राशि निर्माण कार्य हेतु विभागों को उपलब्ध कराने एवं बरगवां से परसोना मार्ग के टोल बैरियर को बंद करने की मांग की।