रीवा
Rewa News: रीवा में पूर्व विधायक और मंत्री के घर चला सीएम मोहन यादव का बुलडोजर, जानिए क्या हैं मामला?
Rewa News: खबर रीवा जिले के नीम चौराहा बोदा बाग से है जहां मनखरी रोड स्थित नीम चौराहे पर एक बिल्डिंग पर नगर निगम कल से कार्रवाई कर रहा है।
रीवा जिले के नीम चौराहा बोदा बाग से है जहां मनखरी रोड स्थित नीम चौराहे पर एक बिल्डिंग पर नगर निगम कल से कार्रवाई कर रहा है। उक्त बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है। यह बिल्डिंग किसी और की नहीं बल्कि पूर्व विधायक व मंत्री बिंद्रा प्रसाद साकेत की है जिसे नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन ने अतिक्रमण बताकर ढहा दिया है।
इस कार्रवाई पर कई सवाल भी उठे हैं जिस पर एक अधिवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि इसका मामला अभी कोर्ट में है और सरकारी खाते में दर्ज नहीं है उसके बाद भी इसे हटाया जा रहा है। वहीं पूर्व विधायक बिंद्रा प्रसाद साकेत की पत्नी जो पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं ने कहा कि मकान को जबरन तोड़ा जा रहा है और विरोध करने पहुंचे लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। कुछ देर तक विवाद की स्थिति बनी रही लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर दोबारा कार्रवाई शुरू कर दी।