Rewa News: रीवा जिले के उमरिया के 10 वर्षीय विराट चतुर्वेदी ने जिले का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले विराट का चयन कौन बनेगा करोड़पति में हुआ है। उसके चयन की सूचना मिलने पर उसके माता-पिता और परिजनों के साथ पूरे जिले में खुशी की लहर है। विराट 5 और 6 नवंबर को कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे। विराट के पिता शिक्षक और मां गृहिणी हैं।
उनकी बहन कृतिका चतुर्वेदी जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती है। विराट ने बताया कि पहले रजिस्ट्रेशन में ही मेरा कौन बनेगा करोड़पति में चयन हो गया। मैं 2 अगस्त को रात 9:00 बजे अपने माता-पिता के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो देख रहा था। मैंने अपने पिताजी से रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा।
हमने उसी दिन रजिस्ट्रेशन कर लिया। मुझे 6 अगस्त को चयन के लिए कॉल आया विराट के पिता मुकेश चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे घर में विराट टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति देख रहा है। सिर्फ प्रेरक फिल्में और नाटक ही देखे जाते हैं। कौन बनेगा करोड़पति शो सबसे पसंदीदा शो है। जैसे ही 9 बजते हैं, हम सब टीवी के सामने बैठ जाते हैं।
केबीसी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन
केबीसी सीजन 16 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है। इस शो का पहला सवाल था- “श्री कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?” (उत्तर- बिहार)। आप इस शो के लिए SonyLIV ऐप और SMS के ज़रिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें आपसे हर दिन एक सवाल पूछा जाता है। सवाल का जवाब SMS या SonyLIV ऐप के ज़रिए देना होता है। आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा