Rewa News: रीवा से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि रीवा रियासत के महाराजा धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। स्थानीय न्यूज़ चैनलों के मुताबिक राजपरिवार की मुंबई स्थित संपत्ति और हवेली की किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बना दी गई है। फिलहाल इस पूरे फर्जीवाड़े का आरोप सिंगरौली जिले के सब रजिस्ट्रार पर है, जिन्होंने सीधी जिले के एक व्यक्ति के नाम पर मुंबई स्थित रीवा रियासत की हवेली और संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी बना दी है। फिलहाल इस फर्जी हवेली की खबर से हर कोई सकते में है।

आपको बता दें कि कई सालों से स्थापित रीवा राजघराने की सल्तनत देश-विदेश तक फैली हुई है। देश की माया नगरी कही जाने वाली मुंबई में भी रीवा रियासत की कुछ संपत्तियां और हवेलियां मौजूद हैं। हालांकि रीवा रियासत की ज्यादातर संपत्तियां सरकार के अधीन आ चुकी हैं, जबकि कुछ संपत्तियों की देखभाल खुद रीवा रियासत के महाराजा पुष्पराज सिंह कर रहे हैं। खबर है कि देश की माया नगरी कही जाने वाली मुंबई में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाई गई है।

रीवा रियायत की हवेली और संपत्ति को किसी और व्यक्ति का मालिक बताकर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बना ली गई है। खबरों के मुताबिक धोखाधड़ी का यह पूरा खेल सिंगरौली जिले में खेला गया। आरोप है कि सिंगरौली जिले में पदस्थ सब रजिस्ट्रार ने साजिश के तहत ग्राम उज्जैनी की विवादित जमीन को रीवा निवासी शैलेंद्र सिंह बघेल को बेच दिया।

विवादित जमीन के भूमि स्वामी महाराज पुष्पराज सिंह हैं, उनके माध्यम से 10 डिसमिल जमीन खरीदने के लिए 29 अप्रैल 2024 को सिंगरौली पहुंचे। वहां उनकी रजिस्ट्री के समय मुंबई स्थित संपत्ति और हवेली की पावर ऑफ अटॉर्नी सीधी जिले के निवासी लक्ष्य दुबे के नाम से धोखाधड़ी से तैयार कर ली गई। आपको बता दें कि दस्तावेजों के मुताबिक पावर ऑफ अटॉर्नी देने वाला रीवा निवासी महाराज पुष्पराज सिंह हैं, जबकि पावर ऑफ अटॉर्नी लेने वाला सीधी निवासी लवकुश दुबे है, जबकि पावर ऑफ अटॉर्नी सिंगरौली जिले में संपादित की गई है।

आरोप है कि सिंगरौली में पदस्थ उप पंजीयक अशोक सिंह का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि फर्जी रजिस्ट्री, पावर ऑफ अटॉर्नी, वसीयत, बैंक गारंटी, स्टांप चोरी जैसे सैकड़ों मामलों की शिकायतें मुख्यालय भोपाल तक लंबित हैं। फिलहाल रीवा रियासत की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और रीवा रियासत के महाराज से लेकर आम जनता तक हर कोई हैरान और परेशान है।