रीवा की एक स्कूल में जब अचानक पहुंचे दरोगा जी, बच्चों की ली ऐसी क्लास, तारीफ करते रह जायेंगे - video
Video: देश में महिला सुरक्षा के प्रयास पिछले 15 वर्षों से लगातार जारी है लेकिन आज तक यह संभव नहीं हो सका। सरकारों के बड़े दावे अब तक फैल नजर आए हैं। इसी तरह रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर सौनोरी में दो बदमाशों ने बाउंड्री कूद कर स्कूल के …

Video: देश में महिला सुरक्षा के प्रयास पिछले 15 वर्षों से लगातार जारी है लेकिन आज तक यह संभव नहीं हो सका। सरकारों के बड़े दावे अब तक फैल नजर आए हैं। इसी तरह रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर सौनोरी में दो बदमाशों ने बाउंड्री कूद कर स्कूल के अंदर घुस गए. यहां आरोपियों ने जमकर गाली गलौज किया और छात्रों के लंच बॉक्स छीन कर भाग गए. इस मामले को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपियों के धर पकड़ के लिए टीम बनाई. और सौनौर चौकी प्रभारी विकास सिंगौर विद्यालय पहुंचे यहां छात्रों को पुलिस से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई.
रीवा में अपराधियों के हौसले बुलंद video
रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर सोनौरी में दो बदमाशों ने बाउंड्री कूद कर विद्यालय में घुस गए आरोपियों ने यहां गाली गलौज किया तथा छात्राओं के लंच बॉक्स छीन लिए इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता का कहना है की जांच के निर्देश दिए गए हैं. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित किया है जिनकी तलाश की जा रही, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले पर एक टीम बनाई गई है और रवाना की गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

दरोगा जी ने छात्रों को किया जागरूक
आपको बता दे. सौनौरी चौकी प्रभारी विकास सिंगौर अचानक एक छात्रा विद्यालय में पहुंचे यहां उन्होंने छात्रों को डायल 100 और पुलिस से कनेक्टिविटी को लेकर जागरूक किया, साथ ही बताया कि कैसे हम पुलिस से जुड़ सकते हैं और अपने साथ हो रहे अपराधों की जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं. यहां तक की दरोगा जी ने अपने संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराया. SI विकास सिंगौर ने सुरक्षा को लेकर बच्चो की क्लास ली जो सराहनीय कार्य है.
आपको बता दें लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस के द्वारा कई तरह की पहल की जा रही है। ताकि किसी भी तरह के अपराध ना हो सकें. ऐसे में पुलिस की यह पहल काफी सराहनी रही.