Rewa News: रीवा में आज 25 अक्टूबर 2024 को कार्य के चलते 3 घंटे SGMH फीडर से मानिकवार और गोविंदगढ़ इत्यादि फीडर में बिजली कट सकती है। मध्य प्रदेश पावर ट्रान्समीशन कम्पनी लिमिटेड कार्यालय सहायक यंत्री 220 के. व्ही. उपकेन्द्र म.प्र.पा.ट्रां.कं.लि.रीवा के द्वारा एक पत्र जारी कर सूचना दी गई है। इस पत्र में लिखा गया है कि आरडीएसएस बे को 33 केवी मुख्य फीडर से जोड़ने के लिए 33 केवी मुख्य फीडर को बंद करने का अनुरोध।

उपरोक्त विषय में लिखा है कि 220 केवी उपकेन्द्र रीवा पर निर्माणाधीन आरडीएसएस के नवीन बे को 33 केवी मुख्य बस एवं सहायक बस से जोड़ने के लिए दिनांक 25.10.2024 को प्रातः 00:00 1011- 07:00 से 10:00 बजे तक बंद करने का प्रस्ताव है, जो डिस्कॉम की आवश्यकता पर आधारित है। बंद के दौरान 220 केवी उपकेन्द्र रीवा से निकलने वाले समस्त फीडर बंद रहेंगे।

यहां बंद रहेंगी बिजली - rewa News

  1. 33 kv SGMH feeder- Diverted to 132 kv s/s Goghhar
  2. 33 kvæeker feeder-बन्द रहेगा
  3. 33kv Gurh feeder-बन्द रहेगा
  4. 33 kv Manikwar feeder- already Diverted to TBCB s/s Khaira
  5. 33 kv Ratahara feeder- To be Diveeted to 132 kv Rewa -II (Sagra)
  6. 33 kv Govindgarh feeder-बन्द रहेगा
  7. 33 kv Supiya feeder-बन्द रहेगा
  8. 33 kv Bansagar feeder-बन्द रहेगा

अतः निवेदन है कि उपरोक्त कार्य की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुये उपरोक्त कार्य हेतु अनुमति प्रदान करने का कष्ट किया जाय। साथ ही दिनांक 25.10.2024 को समय 08:00 बजे से 10:00 बजे तक के विद्युत अवरोध को समाचार पत्र में प्रकाशित कराये जाने की