Rewa News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मार्च 2024 में प्रदेश की प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा गया था। इसी क्रम में प्रदेश के संभागों, उपसंभागों, जिलों, तहसीलों, विकासखंडों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुनर्गठन आयोग को आम जनता और जनप्रतिनिधि अपने सुझाव, आवेदन और अभ्यावेदन दे सकेंगे। आवेदनों पर विचार करने के बाद पुनर्गठन आयोग द्वारा अनुशंसाएं राज्य शासन को प्रस्तुत की जाएंगी। आयोग को नगरीय क्षेत्रों की सीमाओं के प्रस्ताव भी दिए जा सकेंगे। आयोग नवंबर माह से विभिन्न संभागों में अपना दौरा शुरू करेगा, आवेदन अभ्यावेदन के लिए 4 से 6 माह का समय रहेगा। जनसुविधा की दृष्टि से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, ताकि लोग आसानी से अपने सुझाव आयोग तक पहुंचा सकें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक के पहले अपने संबोधन में यह जानकारी दी। मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम गान के साथ शुरू हुई।

विधानसभा चुनाव से पहले मऊगंज बना था जिला - Rewa News

विधानसभा चुनाव 2023 से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 30 साल से चल रही मांग पर 4 मार्च को मुहर लगाई और कैबिनेट बैठक में इसे अहम प्रस्ताव मान पारित किया गया मऊगंज के साथ - साथ सतना से मैहर, छिंदवाड़ा से पांडूर्ण रीवा से मऊगंज को अलग कर जिला बनाया गया। इसी तरह विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 3 जिले बने

कैबिनेट में पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा गया था

मंगलवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा गया था। उपसंभागों, जिलों, तहसीलों, विकासखंडों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी पुनर्गठन इकाई के द्वारा 4 से 6 महीने में लोगों से फीडबैक लेगी और फिर एक मीटिंग में तय किया जाएगा, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि विकास की सीमाएं दुरस्त इलाकों में संभव नहीं।

रीवा से अलग होकर क्या हो रहा मऊगंज का विकास

4 मार्च 2023 को अपने अस्तित्व में आया मऊगंज विकास की काफी धीमी रफ्तार चल रहा है। यहां के विधायक सांसद सुर्खियां बटोरने के लिए आरोपों का बढ़ चढ़कर हिस्सा गिना रहे है। मऊगंज जिला बनने के बाद रीवा में एयरपोर्ट सहित कई ओवरब्रिज चिकित्सा के क्षेत्र में विकास हुआ है लेकिन मऊगंज में अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में मऊगंज के स्वास्थ्य पर इजाफा हुआ है। प्रदेश में जितने नए बने जिले है उन सभी को कुछ पदों पर नियुक्ति मिली है। 4 तहसीलों वाला यह जिला रीवा से अलग होकर बना था लेकिन इस पर संकट छाया हुआ है।