Rewa News: रीवा के चाकघाट स्थित सोहागी में निरंतर सड़क हादसा होता रहता है। एक बार फिर बुधवार की रात मछलियों से लदा छोटा ट्रक पलट गया जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वह स्थानीय लोगों के द्वारा यह जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन उससे पहले लोगों ने झोला और बैग में भर भर कर मछलियां उठाई जिसका नजारा चालक ने भी देखा। वही, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा

चाकघाट में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं कुछ हादसे ऐसे होते हैं जो पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। जहां एक वाहन पलट गया जिसमें मछलियां लोड थी। पूरी सड़क में चारो ओर मछलियां ही मछलियां हो गई यह सब देख वहां के स्थानीय बैग और झोले में जीवित मछलियां भरने लगे।

इस हादसे में घायल वाहन चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, X पर एक वीडियो सामने आया जिसमे सभी जानकारी दी गई है।