Rewa News: हनुमना के तालेश्वर महादेव के अचानक रात में गायब होने से हुआ हंगामा धरने पर बैठे लोग प्रशासन गोताखोरों को बुलाया इसके पहले ही युवको ने जान की पर खेलकर तालाब से ढूंढ निकाला।

रीवा संभाग के मऊगंज जिले के हनुमना नगर में 18 सितंबर को सवेरा होते ही नगर के मध्य केनवा तालाब स्थित तालेश्वर महादेव मंदिर से महादेव के शिवलिंग के गायब होने की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई टीआई एवं एसडीएम राजेश मेहता भी मौके पर पहुंचे, लोग जहां धरना देकर बैठ गए और भजन कीर्तन करने लगे। और लोगों ने कहा कि जब तक हमारे भगवान नहीं मिल जाते तब तक हम लोग यही धरने पर रहेंगे

प्रशासन के भी हाथ फूलने लगे। लोगों ने अंदेशा भी जाहिर किया कि पूर्व में भी दो बार महादेव को मंदिर से उठाकर शरारती तत्वों ने तालाब में फेंक दिया था। संभव इस बार भी यही हुआ हो और प्रशासन गोताखोर बुलाता इसके पूर्व ही नगर के युवकों ने संजू गुप्ता की मित्र मंडली ने अपनी जान पर खेल कर छलांग लगाते हुए तालाब में अपने आराध्य को ढूंढने घुस गए और घंटे भर कड़ी मेहनत के बाद 11:30 बजे अपने आराध्य देव महादेव को ढूंढ निकाला

और श्रद्धालुओं की खुशी का पारावार नहीं रहा विधिवत शंकर जी को घी तेल लगाकर उन्हें पुनर्स्थापित किया अपने स्थान पर आरती पूजा दिनभर होती रही लोगों के आने जाने का क्रम देर रात तक जारी रहा। यहां दूर तालाब है कि अवकाश प्राप्त शिक्षक विजय पाल सिंह जो नित्य भगवान का सबसे पहले पहुंचकर साफ सफाई व श्रृंगार किया करते हैं। उन्होंने ही 5:00 बजे प्रातः सर्वप्रथम मंदिर से गायब हुए महादेव को देखा था।

इस प्रकार अपने आराध्य को निकालने नगर के युवा श्रद्धालुओं ने अपने ज्ञान की बाजी लगाकर 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते लबालब भरे तालाब में कूद कर और ढूंढ निकाला ऐसे युवाओं को शासन प्रशासन को सम्मानित करना चाहिए