Rewa News: रीवा जिले के गोविंदगढ़ नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद गोविंदगढ़ को कार्यपालन यंत्री नगरी प्रशासन एवं विकास भोपाल ने पत्र जारी कर गोविंदगढ़ के भू माफिया जमीन जिहादी के तर्ज पर बाहुबली ठेकेदार शकील खान के द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश जारी हुए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि गोबिंदगढ़ की जनता के द्वारा शकील खान के विरुद्ध जमीनों पर कब्जा विवादित मकान खरीदने और बेचने वा ठेके पर अवैध निर्माण करने की शिकायत दी गई थी। साथ ही गोविंदगढ़ के वार्ड क्रमांक 11 में शकील खान के द्वारा मकान नंबर 3 और 4 को बिना भवन निर्माण मंजूरी लिए नगर परिषद के रोके जाने के बावजूद कराए गए अवैध निर्माण को गिराने की मांग की है। इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए कार्यपालन यंत्री नगरी प्रशासन एवं विकास भोपाल राकेश रावत के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद गोविंदगढ़ को नियमानुसार कार्रवाई कर अवगत करने के आदेश दिए हैं।

क्या लिखा है आदेश में Rewa News

नगर परिषद, गोविन्दगढ़ में भू-माफिया व जमीन जेहादी के तर्ज पर बाहुबली ठेकेदार शकील खान के द्वारा कराये गये अवैध निर्माण को, ध्वस्त किये जाने के सबंध में।

विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित है। प्राप्त आवेदन पत्र से नगर परिषद गोविन्दगढ़ के वार्ड कमांक 11 में ठेकेदार शकील खाम तनय उमर मोहम्मद निवासी वार्ड क्रमांक 03 गोविन्दगढ़ जिला रीवा द्वारा भू-माफिया व जमीन जेहादी की तरह जमीनों पर कब्जा, विवादित मकान खरीदने व बेचने व ठेके पर अवैध निर्माण करने की शिकायत की गई है। वार्ड कमांक 11 में मकान नं. 03 व 04 को बिना भवन निर्माण मंजूरी लिये व नगर परिषद के

रोके जाने के बावजूद निर्माण कराया जा रहा है जिसे ध्वस्त करने की मांग की गई है। अतः प्रकरण के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कर, की गई कार्यवाही से संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मोपाल को अवगत कराना सुनिश्चित करे।