Rewa News: रीवा में भयंकर बारिश से पुल के ऊपर बह रहा पानी, 30 गावों का टूटा संपर्क, नहीं पहुंचे आला अधिकारी
Rewa News today: रीवा जिले में पिछले 24 घंटे से भयंकर बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति भी देखने को मिली है। वही, रीवा जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे 25 से 30 गांव का संपर्क टूट चुका है। विद्यालय, अस्पताल और अन्य संसाधनों की कमी देखने को मिली है। वार्ड 15. से जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी ग्रामीण जनों के साथ 23 अगस्त से धरना पर बैठे हुए है। आज दूसरे दिन भारी बारिश के बीच लगातार अनशन जारी है।
क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर लगातार पानी बह रहा है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी है, वहीं ग्रामीण जनों के साथ अनशन मैन लगातार दूसरे दिन अनशन पर बैठे हुए हैं. अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे
23 अगस्त से अनशन जारी ग्राम पंचायत बड़ागांव टौगा टोला लंका घाट पर दिनांक24,8,2024को दुसरा दिन,भारी वर्षा में भी अनशन जारी, एवं बिछिया नदी उफान पर,टौगा मुसौवा हरदुआ के आवा गवन बन्द हुआ,आभी कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचे
टूट जाता है गांवों का संपर्क rewa news
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि वार्ड 15 में कई ऐसे पुल है जो रपटा टाइप के बनाए गए हैं जैसे , ग्राम पंचायत बड़ागांव से बाया हरदुआ,चौडिआर पहुंच मार्ग बिछिया नदी, लंका घाट की ऊंची पुल बनाईं जाए ग्राम पंचायत उमरिहा से मनिकवार पहुंच मार्ग इटरगांव पुल ऊंची बनाईं जाए ,अमिलिया से हिनौती पहुंच मार्ग ग्राम, अमिलिया, ग्राम अमवा कोठार,की, पुलिया, ऊंची बनाई, जाएं भीटी, से गड्डी पहुंच मार्ग ग्राम बघमडा ,विछिया नदी, में पुल ऊंची बनाईं जाए ग्राम करौंदी ,नाला,गुढ, से रगनिया पहुंच मार्ग नदी की पुल , ऊंची बनाई जाए बघमडा, से अमिरती पहुंच मार्ग नाला की पुल बरसात के मौसम में आवागवन प्रभावित हो जाता है।