MP News: रीवा जिले में हो रही अतिवृष्टि से संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित सभी विभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र का भ्रमण कर राहत संबंधी कार्यों की समीक्षा करें एवं वस्तु स्थिति से यथा समय अवगत कराना भी सुनिश्चित करें।

निर्देश दिए गए हैं कि प्रभारी अधिकारी बाढ़ राहत कलेक्ट्रेट रीवा स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्यरत रहने संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपने स्तर पर प्राप्त हो रही सूचनाओं की समीक्षा करें।

खबर और है..

समस्त राजस्व अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संवेदनशील चिन्हित बाढ़ राहत केदो का मौका निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई राहत से संबंधित सुनिश्चित करें।

रीवा जिले मे अतिवृष्टि के कारण कल 18 सितंबर को जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों मे अवकाश घोषित किया जाता हैं। शासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कक्षा 9-12 तक की कल होने वाली परीक्षा भी नही होंगी, इनकी तिथि पृथक से घोषित की जाएगी।