सीएम के आगमन से पहले रीवा सियासत में सांसद विधायक का अलगाव, अब जनार्दन मिश्रा ने उठाया ऐसा कदम -Rewa News
Rewa News: हाल ही में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद सिद्धार्थ तिवारी ने नाराजगी जाहिर की थी। अब एक बार फिर सीएम के आगमन से पहले ही अलगाव देखने को मिला है। आपको बता दें स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की जयंती के …

Rewa News: हाल ही में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद सिद्धार्थ तिवारी ने नाराजगी जाहिर की थी। अब एक बार फिर सीएम के आगमन से पहले ही अलगाव देखने को मिला है। आपको बता दें स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की जयंती के मौके पर और मुख्यरूप से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मोहन यादव का आज त्यौथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में आगमन हो रहा है। इस मौके पर पार्टी के कई बड़े जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे लेकिन रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल नहीं होंगे। रीवा सांसद ने कहा ना मुझे निमंत्रण दिया गया है और ना ही मैं जाऊंगा
सीएम के कार्यक्रम में नही रहेंगे सांसद Rewa News
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रीवा के त्यौथर आ रहे है, उनके आने से पहले बरसात की झड़ी भी शुरू हो चुकी है और इसके साथ-साथ सियासत में भी अलगाव की गंद आ रही है। रीवा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ की कोई मुख्यमंत्री आए और सांसद मौजूद न रहे, लेकिन सीएम मोहन का इस बार आगमन बिना सांसद स्वागत के हो रहा है।
सांसद ने दिया था स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी पर बयान
हाल ही में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्वर्गीय श्री श्रीनिवास तिवारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद रीवा की सियासत में काफी विवाद देखने को मिला था। कांग्रेस के दिग्गज नेता से लेकर सांसद के पार्टी के विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने भी दिए इस बयान पर आपत्तिजनक करार दिया था। जिसके बाद सिद्धार्थ तिवारी और जनार्दन मिश्रा के बीच सियासत में अलगाव पैदा हुआ
सिद्धार्थ तिवारी ने नहीं भेजा निमंत्रण
इस पूरे मामले के बाद आज 17 सितंबर को सीएम मोहन यादव का त्यौथर विधानसभा दौरा है।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इस कार्यक्रम को लेकर सभी को निमंत्रण भेजा गया। लेकिन रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि ना मुझे निमंत्रण दिया गया और ना मैं जाऊंगा। सीएम ऑफिस से भी फोन आया था। लेकिन मैने कह दिया कि मेरा मऊगंज में कार्यक्रम है।