Rewa News: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने वनाधिकार दावों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला स्तरीय समिति से अमान्य किए गए सभी दावों का मौके पर परीक्षण करा लें। ग्राम स्तरीय तथा खण्ड स्तरीय समिति में जो वनाधिकार दावे लंबित हैं उनका 15 सितम्बर तक निराकरण करके अंतिम निर्णय के लिए जिला समिति में प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम वनाधिकार के प्रकरणों के निराकरण के लिए तत्परता से कार्यवाही करें। हर पात्र व्यक्ति को वनाधिकार पत्र प्रदान करें।

पीएचई विभाग द्वारा बनाई जा रही नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि नलजल योजनाओं की प्रगति की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निर्माणाधीन नलजल योजनाओं का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा कराकर इन्हें ग्राम पंचायतों को संचालन के लिए सौंपे। अब तक जो योजनाएं पूरी हो गई हैं उन्हें एक सप्ताह में ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर कर दें। नलजल योजनाओं के निर्माण में अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें। साथ ही नलजल योजनाओं के अधूरे निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए वैकल्पिक निर्माण एजेंसियों के निर्धारण के लिए टेण्डर की कार्यवाही करें।

जिले में हैंडपंप निराकरण के 624 मामले Rewa News

हैण्डपंप सुधार से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के 624 प्रकरण लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सभी बिगड़े हैण्डपंपों का 10 दिवस में सुधार कराएं। कार्यपालन यंत्री पीएचई टीएल बैठक में हैण्डपंपों के सुधार और नलजल योजनाओं की प्रगति की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि एक अक्टूबर से सभी नलजल योजनाओं से पेयजल की आपूर्ति के प्रयास करें। निर्माणाधीन योजनाओं में पाइपलाइन बिछाने का कार्य 30 सितम्बर तक पूरा कराकर पेयजल की आपूर्ति शुरू कराएं। यदि 30 सितम्बर तक निर्माणाधीन टंकी का निर्माण पूरा नहीं होता है तो स्पॉट सोर्स से पानी की आपूर्ति कराएं।