Rewa News: MP के रीवा जिले के चिरहुलानाथ मंदिर में यजमान को कथा सुनाने को लेकर आपस में दो कथावाचक भीड़ गए। जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई

रीवा जिले के प्रसिद्ध चिरहुलानाथ मंदिर में जिसमे कभी आधी रात बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दर्शन करने पहुंचे थे। अब एक वीडियो आया है। जिसमे कथावाचक एक दूसरे पर मुक्के बरसा रहे है। आपस में विवाद करने वाले दोनो हनुमान मंदिर के कथावाचक है। जानकारी दी गई कि यजमान को कथा सुनाने को लेकर संग्राम छिड़ा।

Rewa News

जानकारी के लिए बता दें. इस मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है। मंगलवार को भारी संख्या में भगवान बजरंगबली के दर्शन और कथा सुनने पहुंचे है। इसी बीच कथावाचक यजमान को कथा सुनाने को लेकर बात कर रहे थे। जिसके बाद दूसरा कथावाचक पहुंचा और वो भी कथा सुनाने की बात कही. जिसके बाद दोनो कथावाचक की आपस में भिडंत हो गई।

लोगो ने इस कदर कराया शांत Rewa News

कथावाचकों को लेकर छिड़े इस संग्राम को देख वहां मौजूद सभी भक्त सन्न रह गए। वहां मौजूद सभी भक्तों ने बीच बचाव कर शांत कराया। इस अपमानजनक मामले पर चिरहुला नाथ मंदिर के पुजारी ने मीडिया को बताया कि दोनो कथावाचकों का यजमान को कथा सुनाने को लेकर आपस में बहस हुई। फिलहाल दोनो को शांत कराया गया। इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई।