रीवा SP का बड़ा एक्शन,लापरवाह SI को किया गया निलंबित,जानिए क्या है पूरी वजह!
Big action by Rewa SP, careless SI suspended, know the whole reason!
Rewa News: रीवा एसपी ने शुक्रवार को लापरवाह एसआई को निलंबित कर दिया। बताया गया कि थाने में काफी समय से बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं। लेकिन कार्यवाहक उपनिरीक्षक होने के बावजूद एसआई काम में हीलाहवाली बरत रहा था।
इसे भी पढ़ें: मऊगंज कलेक्टर का एक्शन मोड जारी,प्रशासक सेवा सहकारी समिति गौरी को कारण बताओ नोटिस!
इसको लेकर रीवा SP विवेक सिंह ने निलंबन की कार्रवाई की। बताया गया कि साल का आखिरी महीना होने के कारण पुलिस विभाग में लंबित अपराधों के निराकरण पर पूरा फोकस है। शिकायत मिली थी कि बैकुंठपुर थाने में पदस्थ कार्यवाहक उपनिरीक्षक रमेश द्विवेदी लंबित मामलों के निराकरण में लापरवाही बरत
रहे हैं, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बैकुंठपुर थाने पहुंचकर जांच की और लंबित अपराधों की समीक्षा की। वहीं थाना प्रभारी की रिपोर्ट के बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की। रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एसआई लगातार थाने में दर्ज मामलों की जांच में देरी कर रहा था।
जिसके लिए उसे पहले भी चेतावनी दी गई थी। लेकिन जब सुधार नहीं हुआ और लगातार लापरवाही बरती गई तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद मामले की जांच एसडीओपी को सौंप दी गई है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि थाने में मामले लंबे समय तक लंबित न रहें और फरियादी को परेशानी का सामना न करना पड़े।