Rewa news: खबर रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की है जहाँ गोविन्द गढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 5 एटीएम कार्ड 4 मोबाइल फोन एवम नगदी व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।

Rewa news: सीसी टीवी कैमरे की नजर से नही बचे आरोपी

दिनाँक 1 अगस्त को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम बदलकर मेरे पैसे निकाल लिए हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना गोविंदगढ़ में अपराध क्रमांक 203/24 धारा 318(4),319(2) कायम कर विवेचना में लिया गया इस दौरान एटीएम की सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरो से पता तलाश करने पर दिनांक 2.8.24 को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई दो व्यक्ति उसी हुलिया के घूम रहे हैं ।

Rewa news

जिन्हें तत्काल ही गोविंद गढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछने पर अपना संतोष पाठक, व सुनील पाल बताए।

यूट्यूब से लिया गया है वीडियो

Rewa news: गिरफ्तार आरोपियों से की गई कराई से पूछताछ

थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने घटना के सम्बंध में गहराई से की पूछताछ तो बदमाशो ने उगल दिए कई राज घटना के संबंध में पूछताछ किया तो घटना करना आरोपियों ने स्वीकार किए जिन्हे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर न्यायालय में पेशकश जेल भेजा गया है।

Rewa news: ये है गिरफ्तार आरोपी

आरोपी-
1.संतोष पाठक पिता भैयालाल पाठक 40 साल निवासी. रायपुर पट्टी जिला प्रतापगढ़ up

  1. सुनील पाल पिता पंचमलाल 38 साल नि. सधईपुर ps पट्टी जिला प्रतापगढ़ up को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बरामद की Atm और मोबाईल व नगदी

गोविंद गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 5 नग एटीएम कार्ड ,4 मोबाइल फोन एवम नगदी व एक मोटरसाइकिल जप्त की गई कुल जिसकी कीमत 2 लाख रूपए बताई जा रही है ।