Mp news: रीवा SDM कोर्ट में घुसकर SDM के ऊपर जूता फेकने का आरोप लामबंद हुए जिले भर के SDM तहशील दार रीवा में एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच हुआ विवाद अब गर्माता जा रहा है पूर्व में हुए विवाद के बाद एक बार फिर एसडीएम कार्यालय में घुसकर एसडीएम के ऊपर जूता फेंकने व हमला करने की कोशिश करने का आरोप अधिवक्ताओं पर लगाया गया जिसके बाद मामले में घटना की निंदा करते हुए जिले भर के एसडीएम और तहसीलदार लामबंद हो गए हैं और राज सुरक्षा व दोषियों के विरुद्ध FIR और गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है ।
Mp news: पूर्व में हो चुकी हैं अभद्रता
दरअसल मामला रीवा जिले के त्यौथर एसडीएम कोर्ट का है जहां एसडीएम संजय कुमार जैन के साथ हुई पूर्व में अभद्रता के बाद कल एक बार फिर गाली गलौज व जूता फेकने की हुई घटना से मामले ने तूल पकड़ लिया है । पूर्व में हुई घटना के बाद एक बार फिर गुरुवार को एसडीएम न्यायालय परिसर में एकत्रित हुए अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की है और तहशील कार्यालय में घुसकर SDM संजय जैन के ऊपर जूता फेंका है और उन पर हमला करने की कोशिश की गई जिसके बाद इस घटना को लेकर जिले के समस्त SDM तहसीलदार और कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और आज जिले भर के एसडीएम तहसीलदार एवं कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप एक दिन का अवकाश लेते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौपा है।
Mp news: तहसील में अधिवक्ताओं के गुंडागर्दी चरम पर
एसडीएम संजय कुमार जैन ने बताया कि एसडीएम न्यायालय के अंदर कल एकजुट होकर अधिवक्ताओं ने SDM के साथ गाली गलौज की और फिर उसके बाद उनके ऊपर जूते से हमला कर दिया बताया जा रहा है कि इस बार भी हुई इस घटना का वीडियो उनके द्वारा बनाया जा रहा था लेकिन उग्र हुई अधिवक्ताओं ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया ।
Mp news: आक्रोशित एसडीएम और तहसीलदार हुए लामबंद पहुंचे कलेक्टर के पास
घटना से आक्रोशी जिले भर के एसडीएम तहसीलदार एवं कर्मचारियों के द्वारा कलेक्टर प्रतिभा पाल को सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि इस घटना से न्यायालय की मर्यादा तार-तार हुई है घटना के बाद सभी अधिकारी एवं कर्मचारी डरे और सहमे हुए हैं इधर घटना के बाद जिले भर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ऐलान कर दिया था कि जब तक आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई nhi होती है तब तक राजस्व के कार्य करने की स्थिति में नहीं है उनका कहना है कि न्यायालय परिसर में हमेशा इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है इसमें कई बार आम आदमी भी न्यायालय के अंदर इस तरह की हरकत करता है जिसे न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंच रही है ।
Mp news : विभिन्न धाराओं में देर शाम दर्ज हुई FIR
एसडीएम संजय कुमार जैन की शिकायत पर सोहागी थाना की पुलिस ने आधा 5 लोगों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है आपको बता दे की BNS धारा 132, 296, 352 (2) 191( 2) 190 ,221, 125,127(2),121(1) के तहत आरोपी संदीप पांडेय पिता नारायण पांडेय, राजेश चतुर्वेदी ,अनूप गौतम, समसुल्हक एवं एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जल्द ही सोहागी पुलिस के द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है एसडीएम और तहसीलदारों की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं किसी के साथ ना घट सके।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा