रीवा सांसद ने लगाई अधिकारियों को फटकार,जनार्दन मिश्रा ने कहा ठेकेदार बेंच रहे हैं ट्रांसफार्मर! Rewa News
Rewa News: रीवा कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में सोमवार शाम दिशा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों व ठेकेदारों को फटकार लगाई। बैठक के दौरान सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारी और …

Rewa News: रीवा कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में सोमवार शाम दिशा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों व ठेकेदारों को फटकार लगाई। बैठक के दौरान सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारी और ठेकेदार से कहा कि कमीशन लेना बंद करो और काम करो। तुम चले जाओगे तो जनता हमसे सवाल करेगी।
गर्मी में पानी की समस्या
गर्मी का मौसम नजदीक है और क्षेत्र में पेयजल संकट की संभावना अभी से जताई जा रही है। सांसद ने कहा कि सरकार योजनाओं के लिए पर्याप्त धन दे रही है, लेकिन काम समय पर पूरा नहीं हो रहा है। उन्होंने पेयजल योजना की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि यह योजना 24 महीने में पूरी होनी थी, लेकिन अभी तक अधूरी है।
बिजली विभाग को घेरा
बैठक में बिजली विभाग के ठेकेदारों पर भी सवाल उठाए गए। सांसद ने कहा कि करीब 3500 बिजली खंभों में से मात्र 800 खंभे ही लगाए गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर बेचने में संलिप्त हैं।
काम जल्द पूरा करें
बैठक के अंत में सांसद जनार्दन मिश्रा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने माना कि काम में देरी हो रही है और आने वाले दिनों में पेयजल संकट और गहरा सकता है।