Rewa news: भोपाल से रीवा व रीवा से भोपाल के लिए शुरु हुई नई ट्रेन रीवा सांसद ने भोपाल – रीवा नई ट्रेन का रेलवे स्टेशन में किया स्वागत रेलवे द्वारा भोपाल से रीवा के लिए एक नई यात्री गाड़ी की सुविधा दी है। यह ट्रेन भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार तथा रविवार रात 11 बजे रवाना होकर दूसरे दिन प्रातः 9 बजे रीवा पहुंचेगी। 3 अगस्त को अपने पहले फेरे में भोपाल से रीवा पहुंच रही नई ट्रेन तथा उसके यात्रियों का सांसद जनार्दन मिश्रा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
Rewa news: भोपाल से CM ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
रेलवे द्वारा भोपाल से रीवा के लिए नई ट्रेन संख्या 22145 शुरू की गई है। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 2 अगस्त को रात 11 बजे नई ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रीवा के लिए रवाना किया। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रीवा रेलवे स्टेशन से रात 10.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जबलपुर, इटारसी रेलमार्ग होते हुए भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन रीवा से भोपाल जाने के लिए चौथी ट्रेन है।
Rewa news: मिर्जा पुर के लिए भी जल्द होगी शुरू
इससे विन्ध्य वासियों को जबलपुर, नर्मदापुरम और भोपाल जाने में सुविधा होगी। इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रेलवे की इस सौगात से विंध्य वासियों को बड़ा लाभ मिलेगा,, साथ ही उन्होंने रीवा मिर्जपुर ट्रेन को लेकर कहा कि उसके संचालन के किए भी प्रयास जारी है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा