Rewa news: नगर पुलिस अधीक्षक डा. रितु उपाध्याय ने स्कूटी से नशे के गढ़ कबाड़ी मोहल्ले में आम नागरिक कि तरह जाकर कोरेक्स तस्कर के फरार सरगना को धर दबोचा
रीवा . ख़बर रीवा जिले से है जहां सीएसपी डा. रितु उपाध्याय ने स्कूटी से नशे के गढ़ कबाड़ी मोहल्ले में आम नागरिक कि तरह जाकर कोरेक्स तस्कर के फरार सरगना को धर दबोचा जानकारी के मुताबिक़ बताते चले कि नशे के खिलाफ सरकार जहां एग्रेसिव नजर आ रही है। वहीं रीवा पुलिस पहले से ही नशे के खिलाफ बहुत एग्रेसिव है जिससे रीवा जिले के पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह के नेतृत्व में रीवा नगर पुलिस अधीक्षक डा. रितु उपाध्याय ने महिला पुलिस टीम के साथ रीवा शहर में नशे के गढ़ के उस एरिया कबाड़ी मोहल्ले से कोरेक्स तस्करी में फरार एक महिला सरगना को काबू किया है,जहां से आज तक अकेले पुलिस किसी को भी काबू नहीं कर पाई थी।
Rewa news: पुलिस की आंखों में कई बार झोंक चुके है धूल
पुलिस को पूरी सूचना थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित नशे के सामान कोरेक्स या गांजा को कही छुपा कर फुर्र हो जाते थे। इस कारण पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ता था। लेकिन इस बार नगर पुलिस अधीक्षक डा. रितु उपाध्याय ने अपनी महिला टिम पुलिस उप निरीक्षक मिथिलेश यादव, पुलिस उप निरीक्षक मनीषा उपाध्याय के साथ एक नायाब तरीके से आम नागरिक कि तरह स्कूटी पर सवार होकर नशे के माने जाने गढ़ कबाड़ी मोहल्ला में दबिश दी।
Rewa news: लेडी सिंघम की तरह दिखी CSP
नगर पुलिस अधीक्षक डा. रितु उपाध्याय के इस नायाब तरीके को नशा के कारोबारी समझ ही नही पाए जिससे उन्होने नशे के कारोबार में सम्मिलित फरार महिला सरगना रोशनी को हिरासत में ले लिया और दूर खड़ी बाकी की पुलिस पार्टी भी तुरंत वहां पर पहुंच गई और तलाशी शुरू कर दी ।
Rewa news: लेडी सिंघम की कार्यवाही से मचा हड़कम्प
वही पुलिस के इस कार्यवाही से नशा के कारोबारियो में हड़कंप सा मच गया वही जब नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रितु उपाध्याय के इस कार्रवाई की भनक संबंधित थानों में लगी तो लोग भौचक्का रह गए क्योंकि इस नशा कारोबार के फरार महिला सरगना की तलाश सभी को थी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा