Rewa News Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश के रीवा में रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव आए हैं। विंध्य क्षेत्र में पतंजलि,अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी ग्रुप से लेकर रिलायंस ग्रुप तक ने निवेश में दिलचस्पी दिखाई है।
सबसे ज्यादा निवेश केजीएस सीमेंट और सिद्धार्थ इंफ्राटेक कंपनी करेगी, बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि शुरुआत में रीवा और विंध्य में एक हजार करोड़ का निवेश करने वाली है। इस कॉन्क्लेव में 30 हजार 814 करोड़ से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव आए है। जिससे 27 हजार 645 लोगों को रोजगार मिलेगा।
रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 2690 करोड़ रुपए से ज्यादा की 21 इकाइयों का सिंगल क्लिक के माध्यम से लोकार्पण और भूमिपूजन किया, इस दौरान 85 औद्योगिक इकाइयों को 146 एकड़ भूमि आवंटन पत्र बांटे गए।
इस कॉन्क्लेव में 30 हजार 814 करोड़ से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव आए है। जिससे 27 हजार 645 लोगों को रोजगार मिलेगा।कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव ने मंच से कई बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा। साथ ही रीवा का हेल्य टूरिज्म के रूप में विकास किया जाएगा।
यह नया प्रयोग होगा। उन्होंने आगे कहा कि संजय दुबरी नेशनल पार्क में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्चतम सुविधायुक्त टूरिज्म सुविधाएं विकसित की जाएगी। कटनी और सिंगरौली में लैंड कंटेनर डिपो बनाया जाएगा।सीएम ने कहा कि हम MSME का नया इंडस्ट्रियल पार्क डेवलप करेंगे।
मऊगंज और मैहर में एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र बैढ़न में जलापूर्ति के लिए 84 लाख रुपए की लागत से नई योजना क्रियान्वित की जाएगी। हर व्यक्ति को रोजगार देने की कोशिश करेंगे। विंध्य क्षेत्र में बड़े और छोटे निवेशकों ने निवेश की दिलचस्पी दिखाई है। कॉन्क्लेव प्रदेश के विकास का यज्ञ मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह कॉन्क्लेव प्रदेश के विकास का यज्ञ है।
इसमें शामिल हो रहे उद्योगपतियों और निवेशकों के सहयोग से उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर प्रदेश को हीरे की तरह तराशेंगे। मध्य प्रदेश में सभी क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत नए उद्योगों की स्थापना के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्रतिबद्धता भी है।
सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार की काम करने की गति ऐसी है कि एक मीटिंग में उद्योगपति से मुलाकात होती है और अगली बैठक में इकाई का भूमिपूजन हो जाता है।सिंगरौली एवं कटनी दो इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) का निर्माण किया जाएगा।
मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क भी निर्मित किया जाएगा।रीवा संभाग के सिंगरौली, सीधी,मऊगंज,मैहर जिले में एमएसएमई विभाग के नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। जिला रीवा और सतना में वर्तमान स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा