Rajadoot bike: damdar bike भारतीय बाजार तहलका मचाने आ रही old जमाने की दमदार rajadoot bike अद्भुत फीचर्स के साथ लांच होने जा रही है राजदूत बाइक भारतीय सड़कों के लिए एक गौरवशाली एंबेसेडर बाइक बनकर तैयार हो रही है। जिसमें नया लुक भी शामिल हो रहा है raajdot प्रेमियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।

Rajadoot bike की आबाज सुनने लगता था हुजूम

पहले देखा जाता था कि जब सड़को पर rajdoot bike चलती थी तो उसकी आवाज सुनने लोगो का हुजूम ऐकत्रित होता था राजदूत बाइक का इंतजार कर रहे लोगो के इंतजार में अब जल्द बिराम लगने बाला है। और विराम लगे भी क्यो न क्योकि राजदूत पुराने जमाने मे बड़ी और लोगो की पसंद बाइक होती थी।

Rajadoot bike: राजदूत बाइक का इंजन और माइलेज

राजदूत बाइक में आपको 250 सीसी का दमदार इंजन भी दिया जाएगा। यह ट्विन टर्बो लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन 28 bhp की पावर और 24 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। जो खुद से शुरुआत करने का एकमात्र विकल्प होगा. माइलेज की बात करें तो यह बाइक 35 से 40 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देगी।

Rajadoot bike: राजदूत बाइक की विशेषताएं

पूर्ण डिजिटल उपकरण कंसोल. डिजिटल ओडोमीटर, टैकोमीटर और ट्रिप मीटर एलईडी हेडलाइट और टेललाइट। डीआरएल (दिन के समय चलने वाली लाइटें)
डायमंड कट अलॉय व्हील. ब्लूटूथ कनेक्शन.

Rajadoot bike: राजदूत बाइक की कीमत

भारतीय बाजार में राजदूत बाइक्स की रेंज 1,50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये के आसपास बताई गई है। कंपनी की इसे 2025 में लॉन्च करने जा रही है। राजदूत बाइक में दमदार फीचर्स के साथ साथ डिजिटल मीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लांच किया जा रहा है।