रीवा वासियों के लिए जरुरी सूचना,रीवा से चलने वाली 2 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव,जानें पूरा शेड्यूल!
Rewa News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना। आपको बता दें कि इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेलवे की पांच ट्रेनों के स्टॉपेज में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली दो ट्रेनें शामिल हैं जो मार्च के पहले सप्ताह तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान उक्त …

Rewa News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना। आपको बता दें कि इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेलवे की पांच ट्रेनों के स्टॉपेज में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली दो ट्रेनें शामिल हैं जो मार्च के पहले सप्ताह तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान उक्त दोनों ट्रेनें सूरत की जगह उधना में रुकेंगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के अंतर्गत सूरत स्टेशन पर चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यात्री ट्रेनों को सूरत स्टेशन की जगह उधना स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। यह स्टॉपेज यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 20905 एकता नगर रीवा महामना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 10 जनवरी से 7 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन उधना स्टेशन से 10:5 बजे पहुंचेगी इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 20906 रीवा एकता नगर महामना एक्सप्रेस ट्रेन 11 जनवरी से 1 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से 10:5 मिनट पर रवाना होगी, यह प्रारंभिक स्टेशन से उधना स्टेशन पर रुकेगी। जिसमें आगमन 1:3 बजे होगा।
और प्रस्थान 1:4 बजे होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एकता नगर महामना एक्सप्रेस के अलावा, ट्रेन संख्या 22937 राजकोट रीवा एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन 12 जनवरी से 2 मार्च तक प्रारंभिक स्टेशन से उधना स्टेशन पर 1050 बजे पहुंचेगी और 10:55 पर रवाना होगी।
जबकि ट्रेन संख्या 22938 रीवा राजकोट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 13 जनवरी से 3 मार्च तक उधना स्टेशन पर 135 मिनट पर पहुंचेगी और 1:4 बजे रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्य के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना की पांच ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है।
रीवा को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली एकमात्र नियमित एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे ने उक्त ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से जोड़ा है जो जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं अतिरिक्त यातायात को कम करने के लिए ट्रेन क्रमांक 18247-18248 बिलासपुर रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं की स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच तत्काल प्रभाव से स्थाई रूप से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
स्लीपर श्रेणी का यह अतिरिक्त कोच ट्रेन क्रमांक 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस में 1 जनवरी से जोड़ा गया है जो 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस में 2 जनवरी से एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है।