Rewa News: इस दिन रीवा आएंगे MP विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
Rewa News: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का 3 मार्च को रीवा आगमन प्रस्तावित है। वे विशेष वायुयान से दोपहर 12:45 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। वहां वे दोपहर 1:30 बजे विभिन्न जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के विकास एवं प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श …

Rewa News: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का 3 मार्च को रीवा आगमन प्रस्तावित है। वे विशेष वायुयान से दोपहर 12:45 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। वहां वे दोपहर 1:30 बजे विभिन्न जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के विकास एवं प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
Rewa News शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात
अपनी रीवा यात्रा के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष कई वरिष्ठ नेताओं के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे।दोपहर 2:30 बजे, वे प्रदेश मंत्री श्री राजेश पाण्डेय के निवास पर जाएंगे और उनके दिवंगत पिता एवं वरिष्ठ नेता श्री केशव पाण्डेय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। Rewa News
इसके बाद, 3:30 बजे, वे वरिष्ठ नेता श्री अर्जुन सिंह चौहान के निवास पर जाकर उनके निधन पर शोक व्यक्त करेंगे और परिवारजनों को सांत्वना देंगे।
Rewa News रामपुर बघेलान के लिए होंगे रवाना
रीवा प्रवास के बाद, विधानसभा अध्यक्ष शाम 4:15 बजे सतना जिले के रामपुर बघेलान के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी यह यात्रा सामाजिक सरोकारों और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करती है, जिससे उनके प्रति जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच सम्मान और विश्वास और मजबूत होगा। Rewa News
इस दौरे के दौरान, वे विभिन्न जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से मिलकर प्रदेश की राजनीतिक एवं सामाजिक परिस्थितियों की जानकारी लेंगे और अपने अनुभवों को साझा करेंगे। Rewa News