रीवा

रीवा धान उपार्जन केंद्र में बड़ी अनियमितता,प्रभारी और डॉटा इन्ट्री आपरेटर पर FIR दर्ज,कलेक्टर ने लिया एक्शन!

Major irregularity in Rewa paddy procurement center, FIR lodged against in-charge and data entry operator, collector took action!

मध्य प्रदेश का रीवा आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है,इसी कड़ी में सोहागी धान खरीदी केंद्र में 5146.60 क्विंटल धान गायब होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को त्योंथर के नायब तहसीलदार वीरेंद्र द्विवेदी और जिला प्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेंद्र पांडे ने निरीक्षण किया था।

इस वजह से रीवा कलेक्ट्रेट में महिला ने की थी आत्मदाह की कोशिश,परिसर में मच गई थी अफरा-तफरी video viral

इस दौरान 5146.60 क्विंटल धान गायब मिला. यह धान पोर्टल पर किसानों के खाते में दर्ज था, लेकिन खरीदी केंद्र पर नदारद था। जानकारी के अनुसार इसकी कुल कीमत ₹1,18,37,502 बताई जा रही है।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, इस घटना से पूरे मंडी परिसर में सनसनी मच गई है। आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान सामने आया कि घटिया स्तर का धान लिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Viral video: रीवा अनुविभागीय अधिकारी के ड्राइवर का शराब के नशे में धुत्त होकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का वीडियो हुआ वायरल

बोरियों के टैग में किसानों की जानकारी नहीं थी बोरियों में किसानों की जानकारी नहीं थी। वहीं, प्रारंभिक जांच में क्रय केंद्र प्रभारी राजाबाबू यादव और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीकांत मिश्रा दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ धारा 173 BNS के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button