रीवा में 2 लाडली बहनों ने वर्दी पहन लगाया शहर का चक्कर,फिर पहुंच गई असली पुलिस हो गई यह कार्यवाही!
Rewa News: रीवा में फर्जी एसआई और आरक्षक बनकर शहर में घूम रही दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार की रात ये दोनों युवतियां पुलिस की वर्दी पहनकर लाडली पथ पर घूम रही थीं और लोगों को डरा धमका रही थीं। Also Read:- कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब हर 5 साल में …

Rewa News: रीवा में फर्जी एसआई और आरक्षक बनकर शहर में घूम रही दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार की रात ये दोनों युवतियां पुलिस की वर्दी पहनकर लाडली पथ पर घूम रही थीं और लोगों को डरा धमका रही थीं।
जब उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इन्हें पकड़ लिया गया। वहीं, इनकी मदद कर रहा युवक मौके से भाग निकला।
सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि ये युवतियां पिछले दो दिनों से करहिया क्षेत्र के लाडली लक्ष्मी पथ पर पुलिस की वर्दी में घूम रही थीं और वर्दी का गलत इस्तेमाल कर ठगी करने की कोशिश कर रही थीं। जब इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी।
इसके बाद सिविल लाइन पुलिस और कोड रेड टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि ये युवतियां वर्दी पहनकर लोगों को धमका रही थीं और उनसे पैसे ऐंठ रही थीं। इनके साथ एक युवक भी था, जो युवतियों की मदद कर रहा था।