Rewa News: रीवा जिले में बढ़ते अपराध के चलते आज, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा,आपको बता दें कि रीवा जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

रीवा के गुढ़ भैरव बाबा मंदिर के पास एक महिला के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, इसे लेकर सभी दलों के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। या यूं कहा जा सकता है कि महिला के साथ हुई घटना के बाद महिला को ढाल बनाकर बीजेपी को घेरा जा रहा है।

और कांग्रेस, आप समेत कई पार्टियों और सामाजिक दलों के लोगों में काफी विरोध भी देखा जा रहा है, धरना और प्रदर्शन करने की तैयारी भी की जा रही है,आप जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेरा ने बताया कि गुढ़ थाना क्षेत्र में हुई घटना के दो दिन पहले शहर में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया था।

प्रशासन को उन महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए जिन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है और वे बेरोजगार हैं। इन तीनों मांगों को लेकर हमने ज्ञापन सौंपा था और उसके बाद 2 तारीख को बहुत गंभीर घटना घटी और पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की लेकिन अपराध पर नियंत्रण नहीं हो सका।