Rewa Mauganj News: रीवा के मऊगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,आपको ज्ञात होगा कि पुलिस कर्मियों के लिए उनकी वर्दी शान मानी जाती है। लेकिन मऊगंज जिले के एक चौकी का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक पुलिसकर्मी लूंगी पहने दिख रहे है।

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो रीवा मऊगंज जिले के हनुमाना थाना अंतर्गत हाटा चौकी का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि हरित प्रवाह नहीं करता है। यह जानकारी शोशल मीडिया के मुताबिक दी गई है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बृहस्पति पटेल ने जैसे मानो हाटा पुलिस चौकी को अपना घर बना दिया हो, बृहस्पति पटेल टी-शर्ट और लुंगी पहनकर चौकी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं जमीन पर एक महिला फरियादी भी बैठी हुई है जिसको वह पुलिस चौकी से भगाते हुए कमरे में कैद हुए हैं।

बृहस्पत पटेल अपने तबादले को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में आए थे। पिपराही चौकी में पदस्थापना के दौरान बृहस्पति पटेल का ट्रक चालकों से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था,एक बार फिर उनका वीडियो वायरल हुआ।फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब देखना यह है,कि इस पूरे मामले में मऊगंज मऊगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक क्या संज्ञान लेती है।