रीवा
रीवा वासियों को बड़ी सौगात,महाकुंभ मेले के लिए रीवा-मानिकपुर ट्रेन का होगा संचालन,जानें पूरा शेड्यूल!
A big gift for Rewa residents, Rewa-Manikpur train will be operated for Maha Kumbh fair, know the complete schedule!
Rewa News: रीवा जिले वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, रेलवे विभाग ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए एक स्पेशल ट्रेन को शुरुआत करने जा रहा है। रीवा और विंध्य वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। आगामी 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलने वाली है।
12 जनवरी से रीवा-मानिकपुर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08248 रीवा से 6:45 सुबह से चलाई जाएगी। वहीं मानकीपुर से गाड़ी संख्या 08247 13:14 मिनिट पर चलाई जाएगी। इस ट्रेन की शुरुआत 12 जनवरी से होगी।