Rewa news live: भाजपा नेता की गाड़ी में पथराव क्षेत्र में दहशत का माहौल
Rewa news live: मंनगवा हाईवे पर अपराधियों ने मचाया तांडव सड़कों पर खड़े वाहनों में कर रहे हैं पत्थर मारकर तोड़फोड़ मंनगवा थाना क्षेत्र हाईवे में इन दिनों अपराधी प्रवित्त के लोगों ने आतंक मचा कर रखा हुआ है आपको बता दे की मंनगवा थाना क्षेत्र में संचालित मिश्रा होटल के समीप रात्रि में bjp नेता वर्धमान उरमालिया के द्वारा अपनी फोर व्हीलर वाहन को खड़ा कर दिया गया था जब अगली सुबह उठकर देखते हैं तो उनके वाहन में जमकर तोड़फोड़ की गई थी ।
Rewa news live: वाहन चालकों में दहशत
आपको बता दे कि इस घटना से वाहन चालकों में दहशत का माहौल व्याप्त है क्योंकि लगातार पिछले कुछ दिनों से मनगवा क्षेत्र में सड़कों के पास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है खाए कि इस घटना की शिकायत पीड़ित के द्वारा मंगवा थाने को दे दी गई है और इस तरह की वारदात को अन्जाम देने बाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की गई है।
BJP नेता ने जानकारी देते हुए बताये की अपनी गाडी़ को रात में लगभग 10:30 बजे मिश्रा होटल मनगवां के सामने खडी कर दिया था और सुबह देखा तो गाडी़ के आगे का शीशा पूरी तरह टूटा हुआ था और एक भारी पत्थर गाडी के बोनट में पडा़ था,जिससे यह प्रतीत होता है की किसी ने जान बूझकर पथराव कर तोड़ फोड़ किया है । कुझ दिन पहले भी बहुत सारी गाड़ियों के शीशे तोड़े गये थे ।