रीवा में मच्छरदानी लेकर तेंदुआ पकड़ने निकले पूर्व बीजेपी विधायक,चार लोगों पर कर चुका है हमला,वन विभाग फेल!
Rewa News: रीवा में यूपी-एमपी सीमा पर पिछले 48 घंटे से एक तेंदुआ दहशत फैला रहा है। वन विभाग लगातार उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। इधर, अब तक तेंदुए को न पकड़ पाने से नाराज भाजपा नेता ग्रामीणों के साथ मच्छरदानी लेकर उसे पकड़ने निकल …

Rewa News: रीवा में यूपी-एमपी सीमा पर पिछले 48 घंटे से एक तेंदुआ दहशत फैला रहा है। वन विभाग लगातार उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। इधर, अब तक तेंदुए को न पकड़ पाने से नाराज भाजपा नेता ग्रामीणों के साथ मच्छरदानी लेकर उसे पकड़ने निकल पड़े। पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कहा कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रहा है।
लोग डर के साए में जी रहे हैं। इसलिए हम सब खुद मोर्चा संभालेंगे। तेंदुआ अब तक 4 ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। इन लोगों से मेरा बहुत पुराना नाता है। इनमें से ज्यादातर कोल आदिवासी समुदाय से हैं। लेकिन जिस तरह से ये डर के साए में अपना जीवन जी रहे हैं।
यह मैं नहीं देख पाया, जिसके चलते आज मैं खुद तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लेकर आया हूं। बता दें कि शुक्रवार को रोजाना की तरह यूपी से सटे जनेह थाना क्षेत्र के खड़ीवल गांव में 4 ग्रामीण अपने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान वहां छिपे बैठे
तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। लोगों को पास के शंकरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद से पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश के लिए 48 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि तेंदुआ सरसों के खेत में घात लगाकर बैठा था। हमले में चार लोग घायल हुए हैं। हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों में रामसागर कोल (55), भैरव प्रसाद कोल (50), सूरज कोल (16), बृजलाल कोल (57) शामिल हैं।
एसपी ने कहा- गांवों में अलर्ट जारी एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार तेंदुए की तलाश कर रही है। घटना स्थल और आसपास के गांवों में लोगों को अलर्ट रहने की सूचना दी गई है। घायलों का इलाज चल रहा है।