रीवा के कुलदीप सेन हो गए फिट अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी को करेंगे पस्त,साउथ अफ्रीका T20 के लिए हो सकती है टीम में वापसी
Rewa News Kuldeep Sen: रीवा जिले के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को कौन नहीं जानता है उनकी प्रतिभा देश नहीं बल्कि विदेशों तक हो चुकी है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पस्त किया है। पिछले आईपीएल में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था जिसे देखते हुए टीम इंडिया का टिकट मिला था। रेवांचल एक्सप्रेस …

Rewa News Kuldeep Sen: रीवा जिले के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को कौन नहीं जानता है उनकी प्रतिभा देश नहीं बल्कि विदेशों तक हो चुकी है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पस्त किया है। पिछले आईपीएल में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था जिसे देखते हुए टीम इंडिया का टिकट मिला था।
रेवांचल एक्सप्रेस के नाम से जाने वाला जाने वाला रीवा का तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पिछले कुछ महीनो में चोट की वजह से टीम से बाहर है। लेकिन सोशल मीडिया के मुताबिक उन्होंने फोटो शेयर किया है वह इन दोनों बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस ट्रेनिंग ले रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उनके घुटनों की सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है और पूरी तरह से फिट हो चुके हैं,आगामी साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया में उनका चयन हो सकता है जिसके लिए वह जमकर पसीना बहा रहे हैं।
कुलदीप सेन भले ही आज के समय में ग्राउंड पर ना हो लेकिन उनकी तेज रफ्तार और घातक गेंदबाजी से बहुत सारे विपक्षी बल्लेबाज चित हो चुके हैं। वह बहुत जल्द टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं,IPL 2025 में उनको राजस्थान रॉयल्स रिटेन कर सकती है।
रीवा डिवीजन के वरिष्ठ खिलाड़ी वेदांत मिश्रा ने बताया कि कुलदीप सेन अपनी सर्जरी के बाद बैंगलोर के N.C.A. में फिजियो मिस्टर रजनी जी के अंडर रिहेब प्रोग्राम में हैं जहां उनके साथ भारतीय टीम के मेंबर मोहम्मद शमी।
शिवम् दुबे, रियान पराग जैसे अन्य क्रिकेटर भी हैं हम सभी विंध्यवासी कामना करते हैं कि कुलदीप सेन जल्द स्वस्थ होकर IPL में वापसी करके फिर पहले जैसा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करें।