दिवाली से पहले रीवा की इस पटाखा फैक्ट्री में प्रशासन का धमाका, कई थाना प्रभारियों की टीम ने मारा छापा – Rewa News

रीवा की पटाखा फैक्ट्री में कल पुलिस और प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। यहां तहसीलदार और पुलिस ने लाखों रुपए के बारूद जप्त किए है

Rewa News: रीवा प्रशासन ने दिवाली से पहले अवैध रूप से भंडारित लाखों के पटाखे जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गोदाम में अवैध रूप से पटाखे भंडारित किए गए थे, जिन्हें बेचा जा रहा था. सूचना मिलने पर तहसीलदार और कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और गोदाम में भंडारित पटाखों के बारे में जानकारी ली, जिसमें दुकानदार ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है और इसके बाद प्रशासन ने पटाखा दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों के पटाखे जब्त कर लिए हैं.

कार्रवाई को लेकर तहसीलदार यतीश शुक्ला ने बताया कि दुकानदार अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर उन्हें बेच रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया है और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि शहर के अंदर कई ऐसी पटाखा दुकानें हैं जिनमें अवैध रूप से पटाखे बेचे गए हैं, लेकिन प्रशासन अभी तक वहां नहीं पहुंचा है, जबकि इसके पहले प्रशासन ने कोतवाली थाना क्षेत्र में कई पटाखा दुकानों पर कार्रवाई की थी. अब देखना यह है कि प्रशासन इन दुकानदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है. क्या प्रधानमंत्री पर मुख्यमंत्री का हमला होगा?

बाका मैनी में ग्राम मैदनी में एक भवन में पटाखों के भंडारण की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें थाना प्रभारी चोरहटा सीएसपी रीवा एवं थाना प्रभारी समान ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन द्वारा जांच की, जिसमें पाया गया कि भवनों में 10 पैकेट कार्टन में रखे हुए थे। यह पैकेट यहां मौके पर पाए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हां इनके पास भंडारण की अनुमति नहीं है। हो सकता है कि कागज मांगे गए हों। इन्होंने अभी तक कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया है। जांच चल रही है। जो भी होगा नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। महोदय, दूसरी बात इस प्रकार का भंडारण किया गया है। अब इन लोगों को लाइसेंस शाखा से स्थाई भंडारण की अनुमति मिलती है। इनके पास है। ये बता रहे हैं कि इन्होंने लगातार तीन दुकानें बना रखी हैं। इनका यहां वैध भंडारण है। इनके पास इस क्षेत्र का स्थाई लाइसेंस है। हां यह रहवासी क्षेत्र बन गया है। तो इस पर जो भी होगा, हमारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी, की जाएगी।

Spread the love

Leave a Comment