रीवा जिले में स्वास्थ विभाग की बड़ी कार्यवाही,2 नर्सिंग होम और एक डेंटल क्लिनिक सीज,जानिए क्या थी वजह?
Rewa News : रीवा जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 29 अक्टूबर को 2 नर्सिंग होम और एक डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया है,स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई जिले के जवा तहसील में की है। जब टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल में कोई भी स्टाफ या अन्य कोई कर्मचारी नहीं मिला,लापरवाही के …

Rewa News : रीवा जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 29 अक्टूबर को 2 नर्सिंग होम और एक डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया है,स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई जिले के जवा तहसील में की है। जब टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल में कोई भी स्टाफ या अन्य कोई कर्मचारी नहीं मिला,लापरवाही के चलते स्वास्थ्य विभाग ने दो नर्सिंग होम के साथ एक क्लीनिक को भी सील कर दिया है।
CHMO डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जवा ब्लॉक में संचालित 2 नर्सिंग होम का निरीक्षण किया, जहां अनियमितताएं पाई गईं, वहां सील करने की कार्रवाई की गई है।
रीवा को मिलने वाली एक और बड़ी सौगात,25 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट रेडी,कलेक्टर ने किया निरीक्षण https://haritprawah.com/rewa-river-front-collector-pratibha-pal-news/
सीएचएमओ ने बताया कि जवा क्षेत्र अंतर्गत दो नर्सिंग होम श्री हरि हॉस्पिटल जवा और अष्टभुजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर संचालित हो रहे थे। जहां बिना डॉक्टर के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था,जिससे मरीजों की जान खतरे में बनी हुई थी।
मरीजों की जान जोखिम में डालने के कारण नर्सिंग होम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है, इसके साथ ही जवा ब्लॉक में संचालित विद्या डेंटल क्लीनिक जो बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही थी, उसे भी सील कर दिया गया है। कार्यवाही में डॉ. आर.बी. चौधरी, डॉ. अनुराग शर्मा डीएचओ, नर्सिंग होम प्रभारी विजय तिवारी उपस्थित रहे।