Rewa News: रीवा के गुढ़ में बरसात के कारण पुल के ऊपर से बह रहा पानी आवागमन ठप्प,जिले के अनशन मैन लालमणि त्रिपाठी करेंगे?..
Rewa News: रीवा के गुढ़ में बरसात के कारण पुल के ऊपर से बह रहा पानी आवागमन हुआ ठप्प,जिले के अनशन मैन जिला पंचायत सदस्य करेंगे अनशन। Rewa News बरसात के मौसम में जनता के हितों के लिए फिर से अनशन पर बैठने का निर्णय जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 की लोकप्रिय सदस्य लालमणि …

Rewa News: रीवा के गुढ़ में बरसात के कारण पुल के ऊपर से बह रहा पानी आवागमन हुआ ठप्प,जिले के अनशन मैन जिला पंचायत सदस्य करेंगे अनशन।
Rewa News बरसात के मौसम में जनता के हितों के लिए फिर से अनशन पर बैठने का निर्णय जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 की लोकप्रिय सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने फैसला लिया है। दरअसल प्रधानमंत्री सड़क योजना बड़ागांव वाया हरदुआ में निर्मित पुल से पानी बह रहा है,जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
आपको बता दे की रीवा वह गुढ़ जाने के लिए सिर्फ यही एक रास्ता है, ऐसे नहीं अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित हो या इमरजेंसी में इलाज कराने जाना हो तो लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे प्रभावित लोगों ने जिला जनपद पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी को इस मामले को लेकर सूचित किया गया।

अनशन मैन करेंगे का जंग-ए ऐलान
जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने निराकरण करने के लिए अनुभागीय अधिकारी गुढ़ को ज्ञापन पत्र सौंप कर अनशन पर बैठने का ऐलान किया है 23 अगस्त 2024 को बड़ा गांव टौगा टोला लंका घाट पर अनशन में अपने साथियों सहित बैठेंगे वही लालमणि त्रिपाठी से पूछने पर पता चला है कि यह धरना अनशन सिर्फ बड़ागांव प्रधानमंत्री सड़क की बात नहीं है।
हमारे वार्ड 15 में कई ऐसे पुल है जो रपटा टाइप के बनाए गए हैं जैसे , ग्राम पंचायत बड़ागांव से बाया हरदुआ,चौडिआर पहुंच मार्ग बिछिया नदी, लंका घाट की ऊंची पुल बनाईं जाए ग्राम पंचायत उमरिहा से मनिक वार पहुंच मार्ग इटर गांव पुल ऊंची बनाईं जाए ,, अमिलिया से हिनौती पहुंच मार्ग ग्राम, अमिलिया, ग्राम अमवा कोठार,की, पुलिया, ऊंची बनाई, जाएं भीटी, से गड्डी पहुंच मार्ग ग्राम बघमडा,विछिया नदी, में पुल ऊंची बनाईं जाए ग्राम करौंदी ,नाला,गुढ, से रगनिया पहुंच मार्ग नदी की पुल , ऊंची बनाई जाए बघमडा, से अमिरती पहुंच मार्ग नाला की पुल बनाई जाए बरसात के मौसम में

आवागवन प्रभावित हो जाता है जिसके कारण जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उपरोक्त समस्याओं को लेकर अनशन पर बैठने का जिला पंचायत सदस्य द्वारा निर्णय लिया गया है अनशन में वार्ड 15 की समस्याओं का खाका तैयार किया गया है।
पूरे क्षेत्र में जो भी समस्याएं होंगी उसको लेकर शासन प्रशासन का ध्यान हम आकर्षित कराएंगे जरूरत पड़ेगी तो आमरण अनशन भी हम करेंगे, जनता के हितों के लिए हम पीछे हटने वाले नहीं है, आगे भी लोगों की समस्या के लिए संघर्ष करते रहेंगे।