Goli kand: के०के० कार बाजार के मालिक के ऊपर गोली चलाने वाले आरोपीयो को पुलिस ने धर दबोचा

Goli kand: रीवा. खबर रीवा जिले से हैं जहां के०के० कार बाजार के मालिक के ऊपर गोली चलाने वाले आरोपीयो को पुलिस ने धर दबोचा जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेही में बीते कुछ दिन पहले बीते दिन पहले कादिर हुसैन संचालक के०के० बाजार स्टेडियम रीवा को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुटेही मस्जिद के सामने गोली मारने के कारण उपचार हेतु मिनरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Goli kand पुलिस ने की थी पूछताछ

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस मिनरवा अस्पताल पहुंची पूछताछ पर जानकारी में पता चला था कि कादिर दुकान बंद कर अपनी टोयोटा फार्च्यूनर कार क्रमांक MP17CB6837 को स्वंय चलाकर अपने घर घोघर पंचमठा जा रहा था, जैसे ही खुटेही मस्जिद के सामने चाय की दुकान के पास पहुंचा तभी रात्रि समय करीबन 8:30 बजे कार को पीछे से मोटर सायकल से ओवरटेक कर दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किये जिस फायर से के०के० बाजार के मालिक कादिर हुसैन के दाहिने हाथ की हथेली में गोली लगी थी जिससे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच करना शुरू किया।

Goli kand: विवेचना के दौरान खुला राज पत्नी निकली मास्टरमाइंड

विवेचना के दौरान के० के० कार बाजार के मालिक की पत्नी साकिना बेगम का घटना में संलिप्तता होने पाया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो बतायी की मेरा पति कादिर खान अपने रिश्ते की भतीजी से मुझे छोडकर दूसरा निकाह कर रहा है। जिससे रंजिशन बस मैने रिहान से कहा की यदि तुम उसे खत्म कर दोगे तो मैं तुमसे निकाह कर लूगी।

Goli kand

Goli kand: रैकी कर चलाई गोली

जिस बात पर रेहान खान उर्फ राहुल के द्वारा अपने साथी अपचारी बालक के साथ कादिर खान की रैकी की जैसे ही वह अपने कार बाजार से निकला तो वह अपने साथ बाल अपचारी जो की रेहान की पल्सर 150 सीसी मो० सा० चला रहा था से कादिर हुसैन की फार्जुनर गाडी को ओवरटेक करते हुए आये तथा रेहान हेलमेट लगाया हुआ था बाल अपचारी स्कार्य से चेहरा बाधा हुए था जिनके द्वारा कादिर हुसैन को जान से मारने की नियत से चलते हुए फार्चुनर गाडी में फायर किया जो गोली उसके कनपटी में न लगकर उसके दाहिने हाथ की हथेली में लगी थी वही पुलिस ने आरोपिया साकिन बेगम पति कादिर हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी घोघर एवं आरोपी रेहान खान एवं बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया ।

Goli kand