Rewa News: रीवा के गुढ़ में हुई गैंगरेप की घटना के बाद जिले में कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है जिला कांग्रेस का कहना है। गैंगरेप और जिले में युवाओं में बढ़ रहे नशे के सेवन को लेकर फैसला लिया है कि इस बार वह दिवाली का त्यौहार नहीं मानेंगे। 28 अक्टूबर से धरना और सत्याग्रह आयोजित हो रहा है वहीं कांग्रेस ने फैसला लिया है कि 3 नवंबर को रीवा बंद करवाएंगे।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पुलिस को जगाने का काम करेगी। रीवा कांग्रेस इस वर्ष दीपावली का त्योहार नहीं मनाएगी,कल सिरमौर चौराहा पर राजीव गांधी प्रतिमा पास धरना और सत्याग्रह करेंगे।

29 अक्टूबर को जिले के ब्लॉक स्तर पर जनजागरण किया जाएगा। 30 अक्टूबर को महिला कांग्रेस, NSUI सहित अन्य कांग्रेसी मशाल जुलूस निकालेंगे। 31 अक्टूबर 1, 2 नवम्बर को धरना देंगे और 3 नवम्बर को रीवा बंद कराया जाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार 1250 रुपए देकर बहनों की इज्जत आबरु लुटवा रही है।

बता दें कि रीवा के गुढ़ में 21 अक्टूबर की दोपहर घूमने गए पति-पत्नी को बंधक बना कर 8 युवकों ने शराब के नशे में महिला के साथ गैंग रेप की घटना की अंजाम दिया था। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है,27 अक्टूबर को रीवा पुलिस ने सभी आरोपी युवकों का जुलूस निकाल उन्हें न्यायालय ले गए थे।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रीवा गैंगरेप पीड़िता से कॉल कर बात की थी जोक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पटवारी ने कहा था कि वह जल्द ही रीवा आएंगे और उनके साथ न्याय की लड़ाई लड़ उनको इंसाफ देंगे।