रीवा
रीवा संभाग में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए सभी विद्यालयों के टाइम टेबल में हुआ बदलाव,अब इतने बजे से खुलेंगे स्कूल
In view of the severe cold in Rewa division, the time table of all the schools has been changed, now schools will open at this time
Rewa News: रीवा संभाग में इन दिनो भीषण ठंड को देखते हुए प्रशाशन ने सभी विद्यालयों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। बीते 3 जनवरी को रीवा में तापमान गिरावट के वजह से काफी ठंड बढ़ गई है। जिसे देखते हुए रीवा में सभी विद्यालय सुबह 10:00 बजे से संचालित किए जाएंगे। जिसका आदेश जारी किया गया है।