रीवा

रीवा संभाग में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए सभी विद्यालयों के टाइम टेबल में हुआ बदलाव,अब इतने बजे से खुलेंगे स्कूल

In view of the severe cold in Rewa division, the time table of all the schools has been changed, now schools will open at this time

Rewa News: रीवा संभाग में इन दिनो भीषण ठंड को देखते हुए प्रशाशन ने सभी विद्यालयों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। बीते 3 जनवरी को रीवा में तापमान गिरावट के वजह से काफी ठंड बढ़ गई है। जिसे देखते हुए रीवा में सभी विद्यालय सुबह 10:00 बजे से संचालित किए जाएंगे। जिसका आदेश जारी किया गया है।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button