रीवा

रीवा में धरने पर बैठे पंचायत सदस्य को मिला पूर्व मंत्री का समर्थन,कांग्रेस विधायक मुलाकात करने पहुंचे!

Panchayat member sitting on dharna in Rewa got support from former minister, Congress MLA came to meet him!

Rewa News: CEO जिला पंचायत रीवा की पूर्णकालिक पदस्थापना की मांग को लेकर धरने का चौथा दिन है। जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी के धरने पर समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य एकजुट हुए, उन्होंने सरकार पर संवैधानिक पदों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सीईओ के पद खाली छोड़ दिए गए हैं और उन्हें प्रभारी बनाकर उन्हें कमजोर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: रीवा में बिना शादी रचाए घर में रखना पड़ गया भारी,लड़की ने कर लिया आत्महत्या,फिर हो गया यह कांड 

पूर्व मंत्री का मिला समर्थन

धरने के चौथे दिन पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. कमलेश्वर पटेल, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा समेत अन्य समाजसेवी धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समर्थन दिया। पूर्व मंत्री पटेल ने ट्वीट के जरिए अनशनकारियों की

समस्याओं का समर्थन किया और फिर अपनी टीम के साथ धरने पर पहुंचे। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंचायत जैसी महत्वपूर्ण संस्था को निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सीईओ की नियुक्ति की मांग

आरटीआई कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने कहा कि पंचायतों, जनपदों और जिला पंचायतों में अराजकता का माहौल बन गया है। 820 ग्राम पंचायतें सीईओ विहीन हैं। जिसके कारण फाइलें अटकी हुई हैं और सीईओ के हस्ताक्षर न होने

से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि जल्द ही सक्षम जिला सीईओ की नियुक्ति की जाए, ताकि ग्रामीण विकास कार्यों की सही तरीके से मॉनिटरिंग हो सके और आम लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button