Rewa news: Despite the ban, illegal sand and gravel depots are operating in Rathara ring road, the collector's orders are being flouted

Rewa news: संवाददाता पंकज शुक्ला - रतहरा रिंग रोड में प्रतिबंध के बाद भी चलाए जा रहे बालू और गिट्टी के ठीहे सड़क पर वाहन खड़ा कर याता यात को कर रहे प्रभावित किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा

Rewa news: रीवा रतहरा रिंग रोड में अवैध रूप से बालू गिट्टी के वाहनों को खड़ा कर लगाया जा रहा जाम जिसे प्रशासन के द्वारा यहां से हटाकर कोस्टा में किया गया था लेकिन कुछ महीने बाद वापस से बालू माफियाओं के द्वारा अपने पंख पसारते हुए फिर से रिंगरोड में अपना कब्जा जमा लिए सड़क पर इन वाहनों के खड़ा होने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

अक्सर देखा जाता है कि सड़कों पर भारी भरकम वाहन खड़े किये जाते हैं जो किसी दुर्घटना को कभी भी अंजाम दे सकते हैं लेकिन इन सब को दरकिनार करते हुए शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है बता दें कि इस तरफ कभी किसी का नजर नहीं जाता है ।

रेत माफियाअवैध तरीके से बालू का भंडारण कर उसे महंगे दामों में बेच रहे है स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि यहां से प्रशासन के द्वारा इन्हें यहां से हटकर कोस्टा में जगह दी गई थी लेकिन यह वापस से अपना पैर जमाते हुए रतहरा रिंग रोड में आ बसे हैं जहां बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है ।

कहने के लिए तो शासन प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन सरकार निर्देशों का पालन किया जा रहा है लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है बता दें कि रीवा विधानसभा क्षेत्र से कई बार चुनाव जीत चुके उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला यहां से विधायक हैं लेकिन कई बार शिकायतों के बावजूद भी किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई रतहरा रिंग रोड में जहां पर अब धीरे-धीरे घनी बस्ती हो रही है सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा रहता है शासन प्रशासन के द्वारा बालू माफियाओं को खुली छूट दे दी गई है।