बसामन मामा गौवन्य विहार में विकास कार्यों की समीक्षा: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Rewa News: आज रीवा में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवन्य विहार अभ्यारण्य में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने गौसेवा के तहत गायों को गुड़ और चना खिलाया तथा गौशाला के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति …

Rewa News: आज रीवा में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवन्य विहार अभ्यारण्य में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने गौसेवा के तहत गायों को गुड़ और चना खिलाया तथा गौशाला के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति पर जोर
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौवन्य विहार में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक नया विद्युत सबस्टेशन तैयार नहीं होता, तब तक बसामन मामा मंदिर के पास स्थित फीडर से बिजली कनेक्शन जोड़ा जाए।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए गए कि गौशाला के पास के नाले में दो स्टॉपडैम सह रपटा निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें। इससे पानी की उपलब्धता बढ़ेगी और चारागाह विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत क्षेत्र के तालाबों को जलापूर्ति से जोड़ने का भी निर्देश दिया गया।
SP रसना ठाकुर का बड़ा एक्शन,मऊगंज में पदस्थ TI पर गिरी गाज,कर दिया लाइन अटैच जानें क्या थी वजह!
गौशाला के विस्तार की योजना
गौशाला से जुड़ी 17 एकड़ जमीन पर दो नए गौशाला शेड बनाए जाएंगे, जिन्हें इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि बाउंड्री वॉल की आवश्यकता न हो। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देश दिए गए कि गायों के लिए पानी पीने के हौज और चारागाह के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण जल्द शुरू करें।
वन क्षेत्र में सुविधाओं का विकास
वनमंडलाधिकारी को गौवन्य विहार के वन क्षेत्र में चरने वाली गायों के लिए पानी की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके साथ ही, विभागीय वृक्षारोपण के लिए गौशाला की खाद के उपयोग पर भी जोर दिया गया।
गौ मंदिर निर्माण जल्द होगा प्रारंभ
बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने प्रस्तावित श्री राधा कृष्ण गौ मंदिर के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, एसडीएम सिरमौर आर.के. सिन्हा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज तिवारी, पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री संजय पाण्डेय, बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री बी.के. शुक्ला, जिला प्रबंधक जल निगम चित्रांशु उपाध्याय, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
MP के इन जिलों में वापस लौटेगी ठंड मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी,जानें मौसम का हाल!
गौसेवा की मिसाल
इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने सुबह गौवन्य विहार का भ्रमण किया और एक नवजात बछड़े को गोद में उठाकर स्नेह जताया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने रातभर गौवन्य विहार में ही विश्राम किया, जिससे उनकी गौसेवा और संरक्षण के प्रति गहरी संवेदनशीलता का परिचय मिलता है।
बसामन मामा गौवन्य विहार के विकास को लेकर उप मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों से यह स्पष्ट है कि गौसंरक्षण और वन्य क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।