Rewa News: उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा और विंध्य की जनता विकास के साथ है। मैं लालगांव की ऐतिहासिक धरती पर आपका अभिनंदन करने आया हूं। यहां आयोजित अभिनंदन समारोह मेरे लिए नहीं बल्कि जनता के अभिनंदन के लिए है। श्री शुक्ल ने कहा कि आपके द्वारा बनाई गई सरकार आपके सर्वांगीण कल्याण के लिए पूरे मनोयोग से काम कर रही है।

श्री शुक्ल का लालगांव में हाथियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया और अभिनंदन पत्र सौंपकर अभिनंदन किया गया। स्व. रुक्मणी रमण प्रताप सिंह सी.एम. राइज स्कूल के प्रांगण में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में बाणसागर की नहरों से सिंचाई संसाधन उपलब्ध होने से जमीन से संपदा निकलने लगी है।

आने वाले समय में जिले की एक-एक इंच जमीन सिंचित होगी और 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। श्री शुक्ल ने कहा कि 2003 से पहले गांव अंधेरे में डूबे थे, सड़कें नहीं थीं और सिंचाई की सुविधा नहीं थी। वर्ष 2003 के बाद प्रदेश के साथ-साथ विंध्य क्षेत्र को भी विकास के पंख लगे और हमारा जिला तथा विंध्य एक विकसित क्षेत्र के रूप में जाना जाने लगा।

श्री शुक्ल ने कहा कि मनगवां विधानसभा क्षेत्र के हिनौती गौधाम में गौ अभ्यारण्य में 75 लाख रुपए के कार्यों के टेंडर हो चुके हैं। आने वाले समय में 20 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत कराकर इसे पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा। अभ्यारण्य में लगभग 300 एकड़ राजस्व भूमि है।

तथा आस-पास के क्षेत्र में एक हजार एकड़ में वृक्षारोपण कर गायों के लिए उपयुक्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस गौ अभ्यारण्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, जो 25 हजार से अधिक गायों का आश्रय स्थल होगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले एक वर्ष में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रदेश को स्वास्थ्य की दृष्टि से देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जाएगा। श्री शुक्ल ने मनगवां विधायक द्वारा प्रस्तुत सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

इससे पहले मनगवां विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति ने मनगवां विधानसभा में विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल को बधाई दी तथा क्षेत्र की विभिन्न मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की तथा रीवा एवं विंध्य के अनेक विकास कार्यों के लिए श्री शुक्ल को बधाई दी।