About a dozen miscreants attacked BJP leader Alok Tripathi, who was going home in the Civil Lines police station area of Rewa city, with a deadly attack. Let us tell you that there is a gathering of unbridled stray goons under the railway station bridge of Rewa city
रीवा शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में घर जा रहे भाजपा नेता आलोक त्रिपाठी पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। आपको बता दें कि रीवा शहर के रेलवे स्टेशन पुल के नीचे बेलगाम आवारा गुंडों का जमावड़ा लगा रहता है। अब इन अपराधियों को रीवा पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा। आए दिन कोई न कोई किसी पर हमला करता रहता है। आज रीवा सीधी सुरंग मार्ग पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
रीवा शहर में भाजपा नेता पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। यहां आधा दर्जन बदमाशों ने घर जा रहे भाजपा नेता को रोककर मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में घायल भाजपा नेता का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया, इस दौरान आरोपी हाथों में पिस्टल भी लिए हुए थे। फिलहाल इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
महाकुंभ 2025 में बाबा ने महिला के साथ कर दी कुछ ऐसी हरकत खुर्रा गए लोग, जानिए पूरा मामला
पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी देते हुए भाजपा नेता आलोक त्रिपाठी ने बताया कि वह रोजाना की तरह शुक्रवार शाम को अपने घर जा रहे थे, तभी रेलवे क्रॉसिंग स्थित अष्टविनायक कॉम्प्लेक्स के पास घात लगाए बैठे बड़ी संख्या में बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट करने लगे। पीड़ित के मुताबिक हमलावर अवैध हथियारों की तस्करी के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में भी संलिप्त हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पहले भी की थी और इसी के चलते उन्हें जानलेवा हमले का डर सता रहा था। फिलहाल घायल युवक का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है और सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसे पुलिस ने जांच में ले लिया है।