Rewa news: रीवा में क्या फिर से होगा डंफर काण्ड दबंग ने दी गंदी गंदी गालियां आडियो वायरल
Rewa news: रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंदरी एक बार फिर चर्चा में है बीते सप्ताह हिनौता कोठार में हुए डाफर काण्ड में डंपर मालिक गोदरी गांव के ही निवासी थे यह घटना भी उसी गोंदरी गांव की है जहां गोंदरी ग्राम पंचायत में पदस्थ प्रभारी पंचायत सचिव शिवेंद्र तिवारी को …

Rewa news: रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंदरी एक बार फिर चर्चा में है बीते सप्ताह हिनौता कोठार में हुए डाफर काण्ड में डंपर मालिक गोदरी गांव के ही निवासी थे यह घटना भी उसी गोंदरी गांव की है जहां गोंदरी ग्राम पंचायत में पदस्थ प्रभारी पंचायत सचिव शिवेंद्र तिवारी को गोदरी ग्राम पंचायत के सबसे दबंग माने जाने वाले व्यक्ति भूपेंद्र सिंह द्वारा फोन पर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है।

Rewa news: सचिव पर दबाव बनाकर करा रहे अनैतिक कार्य
घटना को लेकर शिवेंद्र तिवारी प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में नाजायज तरीके से राशि आहरण करने का दबाव बनाया जाता है। और सरपंच गांव की दबंग व्यक्ति भूपेंद्र सिंह के इशारे पर चलते है उन्होंने बताया कि कई बार उनके साथ ऐसी घटना हो चुकी है और उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है उन्हें अंदेशा है कि उनके साथ डंपर कांड जैसी घटना घटित हो सकती है क्योंकि उन्हें फोन पर तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है आप खुद सुन सकते हैं इस वायरल ऑडियो में किस तरह बाहुबली के द्वारा गाली गलौज करते हुए धमकी दी गई है।

Rewa news: ग्राम पंचायत गोदरी से प्रभार मुक्त करने की सचिव ने की मांग
पंचायत सचिव शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ को उन्होंने आवेदन देकर गोदरी ग्राम पंचायत से प्रभार मुक्त करने का निवेदन किया गया है लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई और इधर भूपेंद्र सिंह द्वारा कभी भी उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा सकता है या फिर किसी और के माध्यम से पिटवाया जा सकता है पीड़ित पंचायत सचिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
पुलिस ने आफियो क्लिप होने के बाद भी नही दर्ज की fir
मिलिजानकारी के मुताबिक सचिव शिवेंद्र तिवारी के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत गंगेव चौकी में दी गई है मगर पुलिस ने लिखित शिकायत तो ले ली पर अब तक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है कहीं ना कहीं डंपर कांड का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि दबंग बाहुबली के द्वारा इस वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है किस तरह सचिव को धमकी दी जा रही है इस धमकी एवं अश्लील गाली गलौज से आप अनुमान लगा सकते हैं केई आरोपी किस हद तक जा सकते हैं ।

अभी कुछ दिन पहले ही मंगवा विधानसभा क्षेत्र में डंपर कांड हुआ था जहां दो महिलाओं के ऊपर डंपर से मुर्मू डाल दी गई थी जहां महिलाएं दब गई थी हालांकि मामला काफी हाईलाइट हुआ था जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था मंनगवा क्षेत्र में डंपर कांड का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि फिर से एक मामला हाइलाइट होने लगा है जहां इस बार सचिव को जान से मार देने की धमकी बाहुबली दबंग के द्वारा दी गई है ।