Crime news: थाना जवा जिला रीवा मे दिनांक 24-04-2024 को सुबह जवा पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 9 वर्षीय बच्ची की लाश घर के अन्दर पड़ी हुई हैं जहा पर मौके जवा पुलिस Fsl टीम डॉग स्कॉट पहुची जिसकी मौके पर जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा बलात्कार कर हत्या करना बताया गया।

Crime news: हत्या व दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज

थाना जवा में धारा 302 , 376 ए बी पाक्सो एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई नाबालिक बच्ची बलात्कार हत्या की घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार रीवा जोन उप पुलिस महानिरीक्षक साकेत पाण्डेय पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह रीवा अति. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल रीवा तत्काल मौके पर पहुचे एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Crime news: कई पुलिस अधिकारियों की गठित हुई टीम

घटना के संबंध में परिस्थितियों का आकलन किया एवं प्रकरण के अनुसंधान एवं अभियुक्त को प्रकाश में लाये जाने हेतु विवेक कुमार लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जिला रीवा के नेतृत्व में रूपेन्द्र धुर्वे अनुविभागीय अधिकारी डभौरा निरी. अजय खोब्रागडे थाना प्रभारी जवा निरी. निशा मिश्रा महिला थाना प्रभारी निरी वरिन्द्र सिंह पटेल प्रभारी सायबर सेल उनि. अरविंद राठौर सायबर सेल उनि प्रवीण उपाध्याय थाना प्रभारी पनवार उनि. ऋषभ सिंह थाना प्रभारी डभौरा शैलेन्द्र सिंह थाना जवा उनि. गीतान्जली सिंह कार्यालय रीवा रेन्ज रीवा आर. 1148 वेदप्रकाश वर्मा थाना जवा आर. 144 अभिषेक त्रिपाठी थाना जवा आर. 1048 कमल किशोर थाना पनवार की टीम गठित की गयी।

Crime news

भाई ही निकला हत्यारा

विवेचना के दौरान पाया गया कि घटना स्थल जो मृतिका का घर था वहां पर गृह प्रवेश के कोई साक्ष्य नही मिले धटना में अपराधी के घटना से बाहर जाने के भी कोई साक्ष्य नही मिले । जिस प्रकार से घर के अंदर घटना घटित हुई थी जिसे घर के किसी सदस्य के द्वारा सुना एवं देखा भी नही गया तथा सर्वप्रथम घरवालो ने मृतिका की मृत्यु कीडे काटने से होना लोगो को बताया घटना की परिस्थितियों को देखते हुए परिस्थितिजन साक्ष्य एकत्र करते हुए मुखबिरतंत्र के माध्यम से तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित करने पश्चात संदिग्ध 50 लोगों से बारीकी से पूछताछ कर संदिग्धों का मेडिकल परीक्षण उपरांत वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना से घटना के संबंध में मृतिका के घर के सदस्यों से बारीकी से पूछताछ की गई।

जिसमें मृतिका की माँ व मृतिका का बड़ा भाई एवं मृतिका की बड़ी बहनों द्वारा लगातार अपने बयान को बदल-बदल कर बताया जा रहा था तब शंका के आधार पर गहन पूछताछ करने पर सभी के द्वारा जुर्म स्वीकार कर उक्त घटना के संबंध में बताया गया । मृतिका व मृतिका का बडा भाई रात्रि में दोनों साथ में सो रहे थे मृतिका के भाई ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखे थे एवं उस वीडियो के प्रभाव से उत्तेजित हो कर मृतिका के भाई ने अपने बगल में सो रही छोटी बहन का मुंह दबाकर गलत काम किया मृतिका के बोलने पर पापा को बता दूंगी तब मृतिका का बड़ा भाई मृतिका का गला दबा दिया मृतिका का भाई स्वयं जा कर अपनी मां को जगाया एवं घटना की बात बताई मां के द्वारा बच्ची के सिसकने पर श्वांस देखी गई जिस पर मृतिका के भाई के द्वारा पुनः गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतिका की दोनो बहने जग गई थी और उनको इस घटना की जानकारी हुई तब सबने मिलकर घटना स्थल बदला और सभी के द्वारा गुमराह कर पुलिस को अपनी जांच से दूर करने का प्रयास किया।

SP ने की इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस टीम के सदस्यों को कार्यवाही के लिये ईनाम देने की उद्घोषणा की गई है।

महत्वपूर्ण भूमिकाः थाना प्रभारी जवा अजय खोब्रागडे थाना प्रभारी पनवार प्रवीण उपाध्याय] थाना प्रभारी डभौरा ऋषभ सिहं बघेल] थाना प्रभारी महिला थाना निशा मिश्रा] उनि गीतांजली सिंह डीआईजी कार्य. उनि अरविन्द राठौर सायबर सेल] उनि. शैलेन्द्र सिंह] प्रआर. 151 दुर्गा तिवारी] आर. 1148 वेदप्रकाश वर्मा] आर. 144 अभिषेक त्रिपाठी] आर 34 शिवेन्द्र मिश्रा] आर. 1072 परमात्मा सिंह ] आर. पुष्पराज पाल] आर. सूरज एवं थाना पनवार कि समस्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Crime news

गिरफ्तार आरोपी

1 विधि विरूद्ध बालक उम्र 13 वर्ष निवासी थाना जवा जिला रीवा]
2- मृतिका की माँ निवासी थाना जवा जिला रीवा
3- विधि विरूद्ध बालिका उम्र 17 वर्ष निवासी थाना जवा जिला रीवा
3- मृतिका की बडी बहन उम्र 18 वर्ष निवासी थाना जवा जिला रीवा