Rewa News: रीवा में प्रेम का प्रसंग खौफनाक अंत,बहन के प्रेमी की गला दबाकर की हत्या!
Rewa News: रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,एक प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत हुआ है। रीवा जिले में दो भाई ने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की हत्या कर दी। 8 अक्टूबर को बहन के प्रेमी को खेत में बुलाकर पिता एक आरोपी ने उसका मुंह …

Rewa News: रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,एक प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत हुआ है। रीवा जिले में दो भाई ने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की हत्या कर दी। 8 अक्टूबर को बहन के प्रेमी को खेत में बुलाकर पिता एक आरोपी ने उसका मुंह दबाया और दूसरे ने हाथ के कड़े से बाहर के व्यक्ति तीसरा आरोपी ने उसका गला दबा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार करने के बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उसको पैरों से कुछ चल फिर बदला पूरा हो गया कर कर जश्न मनाया। फिर जिंदा शख्स की तरह बाइक के बीच में बैठाया। गांव से 15 किलोमीटर दूर दुर्गा पंडाल के पास शव को ठिकाने लगा दिया।
मृतक के पिता ने कहा पंडाल के लिए निकला था
मृतक हर्षित के पिता ने बताया बेटा 8 अक्टूबर को पूजा पंडाल में जाने का का कर निकाला था,फिर घर नहीं लौटा अगले दिन शाम को पता चले कि उसकी हत्या हो गई है। शव बैकुण्ठपुर में पड़ी होने की सूचना मिली। हमें उसके प्रेम प्रसंग या विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हत्यारों ने मेरे बेटे को तड़पा-तड़पाकर मारा है।
प्रेमिका को धमकाता था मृतक
पुलिस ने तीनों आरोपियों को 16 अक्टूबर शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रदीप रावत ने बताया, मैंने हर्षित को तड़पा-तड़पाकर मारा। तब जाकर मेरे कलेजे को चैन आया। उसने बहन को फंसाया था। बहन ने दूर होने की कोशिश की तो वह उसे धक्का देने लगा। कहता था- तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा, किसी और की होने नहीं दूंगा।
जो कहूंगा करना पड़ेगा। मुझसे ये सब देखा नहीं जा रहा था। पुलिस के पास जाते तो लोग ताने मारते,उसकी हत्या की प्लानिंग की। अटरिया गांव के खेत में मार डाला। फिर बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के दोहा गांव में पुल के नीचे दुर्गा पंडाल के पास फेंककर चले गए।
कॉल डिटेल से पुलिस ने पकड़ा आरोपी
रीवा SP विवेक सिंह ने बताया कि टीम ने हर्षित की कॉल डिटेल खंगाली, जिससे खुलासा हुआ कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। अनबन और ब्रेकअप की बात भी सामने आ गई। आरोपियों ने भी हर्षित को धमकाने के लिए फोन किए थे। उसी आधार पर तहकीकात आगे बढ़ी। मुखबिर से पता चला कि आरोपी लाश को ठिकाने लगाने के लिए 15 किमी दूर ले गए थे। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया।