रीवा में महिला श्रमिक के साथ गैंगरेप,खंडहर में ले गए थे आरोपी,पुलिस ने 2 संदेही को किया गिरफ्तार!
Rewa News: रीवा में एक महिला मजदूर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला को काम दिलाने के बहाने दो लोग एक खंडहर मकान में ले गए। जहां दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि …

Rewa News: रीवा में एक महिला मजदूर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला को काम दिलाने के बहाने दो लोग एक खंडहर मकान में ले गए। जहां दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि पूरी वारदात को दो आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पीड़िता ने रविवार को थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है, पूरी वारदात शनिवार दोपहर की है। पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
पीड़िता के मुताबिक पांडेयन टोला स्थित एक खंडहर मकान में दो आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला मजदूर और उसका पति गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो शहर में रहकर मजदूरी करते हैं।
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि शनिवार को वह काम की तलाश में छोटी दरगाह के पास मजदूर मंडी के पास खड़ी थी। फिर आरोपी उसे काम दिलाने का वादा करके अपने साथ कार में ले गए।
इसके बाद वे उसे एक खंडहरनुमा मकान में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता अपने पति के पास गई और उसे पूरी घटना बताई। इसके बाद दोनों शिकायत लेकर थाने पहुंचे।