Rewa News: मध्य प्रदेश की अंदर-19 क्रिकेट टीम में रीवा की दीप्ति का चयन हुआ है,रीवा की बेटी ने जिले का मान बढ़ाया है कड़ी मेहनत की बाद यहां पहुंची हैं।
Rewa News: आपको बता दे रीवा जिले सहित पूरे विंध्य में प्रतिभा की कोई भी कमी नहीं है, जरूरत है तो इन प्रतिभाओं को निखारने की। मध्य प्रदेश की अंदर-19 क्रिकेट टीम में रीवा की डिप्टी का चयन हुआ है, जो रीवा जिला सहित पूरे विंध्य के लिए गौरव की बात है।
आपको बता दें बहुत सी प्रतिभाएं ऐसी भी हैं जो आर्थिक स्थिति और संसाधनों के अभाव के बीच खुद कड़ी मेहनत कर बड़े मुकाम को हासिल कर रहे हैं, ऐसा ही एक नाम रीवा जिले की रहने वाली इतनी सिंह का है।
कड़ी मेहनत का फल है अंडर-19 में चयन
रीवा जिले की दीप्ति सिंह ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने खुद के दम पर मध्य प्रदेश की अंदर-19 क्रिकेट महिला टीम में नाम शामिल किया है, लभौली गांव के किसान परिवार में जन्मी दीप्ति सिंह ने बताया कि उनके पिता दीपेन्द्र सिंह किसान हैं और मां ममता सिंह प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं।
उन्हें शुरु से ही क्रिकेट खेल पसंद था और वह इंडिया टीम के लिए खेलने का सपना बचपन से ही देख रही हैं, इस सपने को पूरा करने वह कड़ी मेहनत और लगन से अपने क्रिकेट को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है।
राज्य टीम में पहली महिला क्रिकेटर हैं रीवा की
दीप्ति सिंह लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते रीवा जिले की पहली महिला क्रिकेटर है जो वर्तमान में मध्य प्रदेश की टीम में शामिल है, दीप्ति सिंह ने बताया कि इसके पहले वह मप्र की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में खेल चुकी हैं।
और उसकी दौरान उनका चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए भी हुआ था और वहां भी उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि हर क्रिकेटर की तरह उनका भी सपना है कि वह देश की क्रिकेट टीम में खेले।