Rewa News: रीवा कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जल जीवन मिशन की समूह नल जल योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कंडेला समूह नल जल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें सम्मिलित सभी 109 ग्रामों में पूर्ण अथवा आंशिक जलापूर्ति की जा रही है। जल्द ही जिले के सभी गांव को इसका लाभ मिलने वाला है।
सभी ग्रामों के प्रत्येक टोले में 15 दिवस के भीतर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें। जलापूर्ति की तकनीकी बाधाओं को तत्काल दूर करें। क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करें, निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि बाणसागर समूह नल जल योजना एवं तामस समूह नल जल योजना का कार्य भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों में जहां शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं है।
वहां आपसी सहमति से निजी भूमि अधिग्रहित कर निर्माण पूर्ण करें। कंडेला समूह नल जल योजना के सभी ग्रामों में नियमित जलापूर्ति प्रारंभ हो जाएगी तो सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का भी निराकरण हो जाएगा।
बैठक में सतना बाणसागर-2 समूह नलजल योजना के इंटेक वेल एवं जल शोधन संयंत्र के निर्माण के लिए वन विभाग से शीघ्र अनुमति प्राप्त करें। इन निर्माण कार्यों को अगले वर्ष 31 जनवरी तक पूर्ण करें। इसके साथ ही गांवों में पाइप लाइन बिछाने एवं पानी की टंकियों के निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं।
बैठक में सतना बाणसागर-2 समूह नलजल योजना के बारे में बताया गया कि इंटेक वेल एवं जल शोधन संयंत्र का कार्य किया जा रहा है। 8.7 हेक्टेयर वन भूमि में निर्माण कार्य के लिए वन विभाग को अनुमति देने का प्रस्ताव वन मंडलाधिकारी सतना को दिया गया है।
मार्च 2025 तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में जिला प्रबंधक जल निगम सतना नीरव अग्रवाल ने नलजल योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में जल जीवन मिशन के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसियों से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा